23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, अमित शाह खुद हुए एक्टिव

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. अमित शाह करीब 15 दिनों के अंदर दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर हैं.

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. खुद केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह प्रदेश की राजनीति में पैनी नजर बनाए हुए हैं. वे मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा करेंगे जहां वह पिछड़े वर्गों के एक सम्मेलन को संबोधित करते नजर आंएगे. करीब एक पखवाड़े में शाह की दूसरी हरियाणा यात्रा है. इससे पहले वे 29 जून को पंचकूला में एक बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आ चुके हैं.

क्या लोकसभा चुनाव के परिणाम ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन ?

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हरियाणा में बीजेपी की टेंशन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. दरअसल, इस बार प्रदेश की 10 में से पांच सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने प्रदेश की सभी सीट यानी दसों सीट पर कब्जा जमाया था. इसबार वह केवल पांच सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है.

बीजेपी ने बनाई है खास रणनीति

बीजेपी जनता को लुभाने के लिए खास रणनीति बनाने में लगी हुई है. इस क्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी ताबड़तोड़ योजनाओं की घोषणा और श‍िलान्‍यास कर रहे हैं. युवाओं को लुभाया जा सके इसके लिए खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज की जा रही है. बीजेपी राज्‍य भर में अपने पन्‍ना प्रमुखों को एक्टिव कर रही है. यही नहीं, दल‍ित वोटरों से संपर्क साधने का खास अभ‍ियान बीजेपी के प्लान में शामिल है.

Read Also : Sarkari Naukri 2024: हरियाणा में ऑपरेटर के लिए बंपर वैकेंसी जारी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे

पिछली बार यानी साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता धारी बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी. वह प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद जेजेपी 10 सीटों पर विजयी रही. हरियाणा लोकहित पार्टी 1, आईएनएलडी 1 और 7 सीटें अन्यों के खाते में गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें