Haryana Assembly Election: कांग्रेस 71 और AAP 50 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार, टूट के कगार पर गठबंधन!

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत खत्म होती दिखाई दे रही है. सीटों को लेकर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पा रही है.

By Pritish Sahay | September 6, 2024 10:14 PM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में हैं. नये समीकरण बन रहे है कुछ बिगड़ भी रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. गठबंधन टूट के कगार पर आ गया है. सीटों को लेकर दोनों दलों में मतभेद है. सूत्रों के अनुसार दोनों दलों का गठबंधन टूट के कगार पर पहुंच गया है. खबर है कि आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर और कांग्रेस 71 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.

सीट को लेकर नहीं बनी बात
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीट हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर बात नहीं बन पाई है. इस कारण दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ने पर फैसला कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 71 और आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं. AAP अपने उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर सकती है. हालांकि इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि बातचीत जारी है. ऐसे में एक उम्मीद है कि बात बन सकती है.

‘आप’ को रास नहीं आ रहा कांग्रेस का फार्मूला
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सहमति नहीं बन पा रही है. सीटों शेयरिंग को लेकर दोनों दलों में मतभेद हो रहा है. आप सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला नहीं भा रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने के फैसले पर विचार कर रही है. बता दें, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है. वहीं, खबर है कि कांग्रेस आप को पांच से सात सीटें देने पर ही राजी है. इस कारण दोनों दलों में तालमेल नहीं हो पा रहा है.

90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. बता दें, हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः J&K Election: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, कहा- आर्टिकल 370 अब अतीत में ही रहेगा

Vinesh Phogat और Bajrang Punia ने थामा कांग्रेस का हाथ, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version