Loading election data...

Haryana Assembly Election: हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट

Haryana Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदल दी है. हरियाणा विधानसभा का चुनाव अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा.

By Pritish Sahay | August 31, 2024 7:14 PM
an image

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है. हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना था. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी.

चुनाव आयोग ने किया ऐलान
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव को लेकर बयान दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में आगामी त्यौहार को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बता दें, बिश्नोई समुदाय अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है. अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को आएंगे. 

यह चुनाव आयोग का अधिकार- हुड्डा
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर करने के चुनाव आयोग के फैसले पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान आया है. हुड्डा ने कहा है कि यह चुनाव आयोग का अधिकार है. उन्होंने तारीख बढ़ा दी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था तो मैंने उस वक्त कहा था कि बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है.

बीजेपी समेत कई दलों ने किया था अनुरोध
हरियाणा विधानसभा की तारीख में बदलाव को बीजेपी समेत कई और राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था. राजनीतिक दलों की अपील पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा.

Also Read: रूस के लापता हेलीकॉप्टर का नहीं मिल रहा सुराग, 22 लोग थे सवार, ज्वालामुखी के पास से हुआ गायब!

Exit mobile version