Loading election data...

Haryana Election 2024: नवीन गोयल ने भरी हुंकार, समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर दाखिल किया नामांकन

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरे रेस में हैं. जोर शोर से चुनावी तैयारी हो रही है. इस कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. पूर्व बीजेपी नेता नवीन गोयल ने हाल में ही बीजेपी छोड़ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बुधवार को समर्थकों […]

By Pritish Sahay | September 11, 2024 9:21 PM

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरे रेस में हैं. जोर शोर से चुनावी तैयारी हो रही है. इस कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. पूर्व बीजेपी नेता नवीन गोयल ने हाल में ही बीजेपी छोड़ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बुधवार को समर्थकों की भीड़ के साथ उन्होंने गुरुग्राम विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. नवीन गोयल ने गुरुग्राम के जेल काम्प्लेक्स ग्राउंड में एक बड़ी रैली आयोजित कर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम के बाजारों में पैदल यात्रा भी निकाली.इस दौरान उन्होंने मां शीतला माता और पंजाबी समुदाय के आध्यात्मिक गुरु धर्मदेव जी का भी आर्शीवाद लिया.

ब्राह्मण समाज से समर्थन दी अपील
नवीन गोयल ने नामांकन से पहले ब्राह्मण समाज से समर्थन की अपील की है. बता दें, गुरुग्राम से बीजेपी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर नवीन गोयल निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्हें उम्मीद है कि ब्राह्मण समाज के बड़े वर्ग का उन्हें समर्थन मिलेगा. वहीं, नामांकन से करीब एक सप्ताह पहले नवीन गोयल ने गुरुग्राम में ही एक बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन और परशुराम की जीवन लीला के नाट्य मंचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया था.

सत्ता सुख के लिए नहीं चाहिए- नवीन गोयल
नामांकन से पहले समर्थकों को संबोधित करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि उनके लिए राजनीति सत्ता-सुख भोगने का माध्यम नहीं बल्कि गुरुग्राम विधानसभा को देश की नंबर वन विधानसभा बनाना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उनका सपना गुरुग्राम को शिक्षा और रोजगार के मामले में देश में नंबर वन बनाना है. उन्होंने कई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन सबको दूर करना उनका लक्ष्य है.

कई नेताओं ने किया समर्थन का वादा
सभा में कई पूर्व पार्षदों और नेताओं ने भी नवीन गोयल को समर्थन देने की बात कही है. गुरुग्राम के पंजाबी समुदाय और 36 बिरादरियों के प्रधानों ने भी समर्थन देने की बात कही है. बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करने वाले नवीन गोयल ने कहा कि भले ही उनके पास किसी पार्टी का सिंबल नहीं है. लेकिन, अगर गुरुग्राम विधानसभा की जनता भारी मतों से जीत दिलाती है तो फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसकी सरकार बनती है या किसकी नहीं.

त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद
बता दें, गुरुग्राम में इस बार कड़े मुकाबले की उम्मीद है. बीजेपी ने मुकेश शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस मोहित ग्रोवर को टिकट दिया. नवीन गोयल ने सभा और रैली में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का उन्हें समर्थन है. उन्होंने यह भी कहा कि बीते दो बार से लगातार वैश्य समुदाय का ही उम्मीदवार बीजेपी की टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव जीत रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में वैश्य समुदाय से अकेले नवीन गोयल ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version