Haryana Election Result Congress: हार को कांग्रेस ने बताया अप्रत्याशित, खरगे ने कहा- लंबी है तानाशाही के खिलाफ लड़ाई

Haryana Election Result: हरियाणा में सरकार बनाने का कांग्रेस का सपना एक बार फिर टूट गया है. चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. वहीं हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पार्टी तथ्यों की जांच करेगी.

By Pritish Sahay | October 8, 2024 9:36 PM

Haryana Election Result Congress: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया. एग्जिट पोल के रुझानों से पार्टी में जो खुशी की लहर उठी थी वो मंगलवार मतगणना वाले दिन हवा हो गई. हार के बाद पूरा कांग्रेस महकमा नतीजों को अप्रत्याशित बता रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है. पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है. हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं से बात कर हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं. खरगे ने कहा कि तथ्यों को जांच लेने के बाद पार्टी की तरफ से विस्तृत प्रतिक्रिया आएगी.

लंबी है तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने खास कर उन वोटरों का आभार जताया है जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सेवा का मौका देने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया.

खरगे ने जम्मू कश्मीर के वोटरों का जताया आभार
वहीं, जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर खरगे ने कहा कि यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ दिया है. खरगे का कहना था कि हमारी गठबंधन सरकार आपकी आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी. भाषा इनपुट से साभार

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस ने किया था सरकार बनाने का दावा
इससे पहले 5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर सरकार बनाने का दावा किया था. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को दावा किया था कि उनकी पार्टी हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भी कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. हालांकि दोपहर आते-आते कांग्रेस के दावे मंद होते गये. बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार प्रदेश में जीत हासिल की है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jammu Kashmir Election Result 2024: चुनाव में हार के बाद भी खुश है बीजेपी, प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने जताया गर्व

Haryana Election Result 2024: नायब सैनी ने टाली हरियाणा में बीजेपी की हार, देखते रह गई कांग्रेस, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version