Haryana Election: विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश फोगाट

Haryana Election: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर लिया है. कुश्ती के अखाड़े के बाद अब से उनका राजनीतिक सफर शुरु हो गया है. दोनों पहलवानों ने हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामा है.

By Pritish Sahay | September 6, 2024 10:13 PM
an image

Haryana Election: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज (6 सितंबर) को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात थी की. वहीं केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. कुश्ती के अखाड़े से निकलकर दोनों पहलवानों ने उस समय कांग्रेस का दामन थामा है जब हरियाणा चुनाव सिर पर आ चुका है. चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस विनेश फोगाट को जींद के जुलाना से टिकट दे सकती है.

लड़ाई अभी जारी है- विनेश फोगाट
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा है कि लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. ये अभी कोर्ट में है. उन्होंने दावा किया कि हम वो लड़ाई भी जीतेंगे. विनेश ने कहा कि आज जो नया मंच मिल रहा है, उसके साथ हम काम करेंगे देश की सेवा के लिए, जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला, हम अपने लोगों के लिए काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि अगर आपके लिए कोई नहीं होगा तो मैं उनके साथ हूं. कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. यह मैंने महसूस किया है और मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे.

कांग्रेस का दामन थामने के बाद विनेश फोगाट ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तब कांग्रेस हमारे साथ खड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है. जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है.

Also Read: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के शामिल होने से क्या हरियाणा में कांग्रेस होगी मजबूत?

Exit mobile version