12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Politics : कांग्रेस और आप के गठबंधन से कितना होगा फायदा? 3 पॉइंट में समझें गणित

Haryana Politics : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हो सकता है. राहुल गांधी की ओर से ऐसे संकेत दिए गए हैं. जानें इसका क्या पड़ेगा असर

Haryana Politics : हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस मंथन में जुटी है. इस बीच पार्टी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है, हालांकि इसको लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं से राय मांगी है. इस बीच आप के के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को चुनाव में हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला किया जाएगा.

कांग्रेस और आप के गठबंधन से कितना होगा फायदा? 3 पॉइंट में समझें

1. आप का प्रभाव दिल्ली और पंजाब की तुलना में हरियाणा में कम है. दोनों प्रदेश में आप की सरकार है. हरियाणा की सीमा पंजाब से लगती है. दोनों प्रदेशों की सटी सीमा पर आप का प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता है. पंजाब के सीएम भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश से लगी सीमा पर जो विधानसभा क्षेत्र आते हैं उनपर पार्टी खास फोकस करेगी.

2. यदि 2024 के लोकसभा परिणाम का विश्लेषण किया जाए तो एक खास बात निकलकर सामने आती है. इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि हरियाणा में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ती है तो इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है. बूथ-स्तरीय डेटा से पता चलता है कि बीजेपी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 44 में बढ़त प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस ने 42 में और आप ने 4 में बढ़त बनाई थी.

3. लोकसभा चुनावों वक्त यदि विधानसभा चुनाव करवाए जाते तो कांग्रेस और आप का गठबंधन मिलकल 46 सीट हासिल कर पाता. यानी विधानसभा में बहुमत इस गठबंधन को हासिल हो जाता.

Read Also : Haryana Politics: विनेश फोगाट को टिकट दे सकती है कांग्रेस, आप से गठबंधन के मूड में राहुल गांधी

हरियाणा में कब है वोटिंग

हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीख बदल चुकी है. अब यहां 1 की बजाए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें