Haryana Politics: विनेश फोगाट को टिकट दे सकती है कांग्रेस, आप से गठबंधन के मूड में राहुल गांधी
Haryana Politics: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. जानें कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने क्या कहा
Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. खबरों की मानें तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप,AAP) के साथ गठबंधन करने के पक्ष में हैं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मांगी राय मांगी है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी मंजूर की गई सूची में शामिल है. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक के बारे में जानकारी दी कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा.
स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई
बाबरिया ने कहा कि हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है जबकि 15 लंबित हैं. उन्होंने कहा कि 22 (वर्तमान) विधायकों के नाम भी मंजूर कर लिए गए हैं. बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि परसों अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ नाम समीक्षा समिति को भेजे गए हैं और उन पर मंगलवार को समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा. इस समिति में कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख और विधायक दल के नेता शामिल हैं.
Read Also : Haryana Politics : कांग्रेस के अंतर्कलह का फायदा उठा सकती है बीजेपी
किसे दे रही है कांग्रेस टिकट
बाबरिया ने कहा कि उम्मीदवारी का पैमाना उन नेताओं की जीत की संभावना पर आधारित है जिनके नाम सर्वेक्षणों में आए हैं. जो दो बार से अधिक चुनाव नहीं हारे हैं.