Heavy Rains: हरियाणा में 10 दिनों तक गरज के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी की भी चेतावनी, जानें 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
Heavy Rains: मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले 10 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आंधी की भी चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि रविवार (11 August) को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश का यह सिलसिला अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा.
Heavy Rains: उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. दिल्ली यूपी हरियाणा समेत कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होती रहेगा. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में अगले 10 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया. वाहन सड़कों पर रेंगते रहे.
बारिश के साथ आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग ने 10 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आंधी की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार (11 अगस्त) को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश का यह सिलसिला अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा. सोमवार (12 अगस्त) को भी बारिश होगी. वहीं मंगलवार (13 अगस्त) को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी की भी संभावना है. 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
15 अगस्त को भी होगी बारिश, चलेंगी तेज हवा
हरियाणा में अगले 10 दिनों तक कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 14 अगस्त को भी हरियाणा में तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा 15 अगस्त (Independence Day) के दिन भी हरियाणा के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 20 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
पंजाब में भी बारिश का दौर जारी
हरियाणा के साथ साथ पंजाब में भी जोरदार बारिश हो रही है. हालांकि तेज बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर जलभराव हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. पंजाब के मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई इलाकों में रविवार को खूब बारिश हुई. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बारिश को लेकर कहा कि बीते कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसी के कारण उत्तर पश्चिमी इलाके में जोरदार बारिश हो रही है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मची खलबली, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, देखें वीडियो