Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या मामले की जांच जारी है. पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिन्हित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों के नाम आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल पर हत्या का आरोप है. झज्जर पुलिस ने कहा है कि इन तीनों आरोपियों को जो भी सूचना देता है उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी के बेटों को फोन पर धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को राजस्थान से एक शख्स को गिरफ्तार किया था.
धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत नेता नफे सिंह राठी के बेटों को फोन पर धमकी देने वाला व्यक्ति को शुक्रवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, इंडियन नेशनल लोकदल के नेता नफे सिंह राठी के बेटों ने दावा किया था कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आए हैं और उन्हें हत्या के बारे में मीडिया से बात नहीं करने की चेतावनी दी गई है. बता दें, इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की बीते रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी.
पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
झज्जर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि इसे बहादुरगढ़ से करीब 700 किलोमीटर दूर राजस्थान के बालोतरा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को हरियाणा ले जा कर पूछताछ की जाएगी. नफे सिंह राठी मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है. इस मामले में राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने भी कहा है कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरी कॉल आई हैं. इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि राठी की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी.
अज्ञात हमलावरों ने कर दी थी हत्या
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की बीते रविवार को बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी. हमले में राठी की सुरक्षा के लिए गये तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए. इनेलो पार्टी ने आरोप लगाया था कि राठी ने काफी समय पहले ही पुलिस से शिकायत की थी कि उनपर हमला हो सकता है. भाषा इनपुट के साथ