PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि की राशि 10 हजार रुपये करने का ऐलान! Ayushman Card पर भी अमित शाह का बड़ा बयान
Pm Kisan Samman Nidhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ने हरियाणा में कहा है कि अगर प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6000 रुपए को बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना पर भी बड़ी बात कही है.
Pm Kisan Samman Nidhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा से बड़ा ऐलान किया है. अमित शाह ने ऐलान किया है कि अगर हरियाणा से बीजेपी जीत जाती है तो किसानों को सम्मान निधि की रकम बढ़कर मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को छह हजार रुपये के बदले हर 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत स्कीम में बीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. और बुजुर्गों को 5 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. बता दें, केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल किसानों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है. यह रकम दो हजार के किस्तों में साल में तीन बार किसानों के बैंक खाते में क्रेडिट की जाती है.
किसानों के खाते में आएगा अगले महीने आएंगे 18वीं किस्त के पैसे (PM Kisan Yojana)
किसानों के खाते में जल्द ही 18वीं किस्त के पैसे आने वाले हैं. दुर्गा पूजा के दौरान किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि की रकम आ जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 5 अक्टूबर को पीएम मोदी किसानों के लिए 18वीं किस्त जारी करेंगे. राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी.
eKYC नहीं कराया है तो जल्द करा लें.
पीएम किसान योजना के लाभुक किसानों के लिए रकम पाने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान की eKYC नहीं कराई है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आपका भी ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो देर न करें. इसे जल्द करा लें. इसके लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
आयुष्मान भारत को लेकर भी बड़ी बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आयुष्मान कार्ड को लेकर भी बड़ी बात कही है. बता दें, आयुष्मान भारत के अंदर अभी 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है. शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर देंगे. बुजुर्गों को 5 लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा. आयुष्मान योजना को मोदी सरकार की एक बड़ी स्कीम के तौर पर देखा जाता है.