Haryana Election 2024: कटेगा बहुतों का टिकट? हरियाणा चुनाव पर नरेंद्र मोदी की पैनी नजर

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. प्रदेश में होने वाले चुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी की पैनी नजर बनी हुई है.

By Amitabh Kumar | August 30, 2024 10:43 AM

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. प्रदेश में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार शाम हुई. इस बैठक में खुद नरेंद्र मोदी मौजूद थे. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए.

दो घंटे से अधिक चली बैठक

बीजेपी के इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी बिप्लव देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अन्य वरिष्ठ नेता भी नजर आए. बीजेपी मुख्यालय में हुई यह बैठक करीब दो घंटे से अधिक समय चली. इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें अमित शाह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री सैनी और बडौली भी शामिल थे.

हरियाणा में कब होंगे चुनाव?

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. हरियाणा में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है जिसकी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रदेश में विपक्षी मतों के एकजुट होने से बीजेपी की सीट संख्या घटकर 5 रह गई. शेष सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में सभी 10 सीट पर जीत हासिल की थी.

हरियाणा: पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 40 सीट मिलीं जिसके बाद उसने सरकार बनाया. कांग्रेस 31 सीट जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी. वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 10 सीट जीतने में सफलता पाई थी. 7 सीट निर्दलीय को, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी.

क्यों हटाया गया था मनोहर लाल खट्टर को?

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी. मनोहर लाल खट्टर फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे जबकि जजपा के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने. हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया. बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली. कुछ दिनों के बाद भाजपा ने खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया और नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी.

Read Also : Haryana Assembly Elections 2024: क्या BJP हरियाणा में काट देगी आधे विधायकों का टिकट?

Next Article

Exit mobile version