धनबाद : भारत घूमने आए दो बांग्लादेशी पर्यटकों की ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज में हुए भर्ती
भारत भ्रमण करने आए दो पर्यटकों की तबीयत ट्रेंन में अचानक बिगड़ गई. पर्यटकों को उसके बाद धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
धनबाद : नई दिल्ली से दूरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता लौट रहे बांग्लादेश के रहने वाले दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. यात्रियों को मंगलवार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इनमें एक यात्री का नाम हबीबुल्लाह (25) व शेखर शर्मा (24) हैं.
क्या है पूरा मामला
भारत घूमने आए सात लोगों के समूह में से दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों बांग्लादेशी युवकों ने बताया कि वो सोमवार को नई दिल्ली से दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहे थे. गया स्टेशन के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों युवकों को उल्टी व दस्त शुरू हो गया. आनन फानन में ट्रेन अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी गई. ट्रेंन अटेंडेंट ने यह जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर रेलवे के चिकित्सकों के दल ने दोनों की जांच की. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. बंगलादेशी युवकों ने बताया कि वे अपने सात दोस्तों के साथ भारत घूमने के लिए निकले हैं और उन्हें कोलकाता से बस के जरिए उन्हें बांग्लादेश लौटना था.
Also Read : चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व बीमार कर्मचारियों का होगा कैशलेस इलाज