Loading election data...

Hindu College में हुआ गोवा के शैक्षणिक समूह का स्वागत, प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा- हिंदू कॉलेज का चरित्र और स्वभाव सार्वभौमिक

गोवा विश्वविद्यालय से आये शैक्षणिक समूह का स्वागत करते हुए हिंदू कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा और भ्रमण से शिक्षा में नवाचार बढ़ते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2024 7:45 PM

Hindu College : हिंदू कॉलेज का चरित्र और स्वभाव सार्वभौमिक है. यहां भारत के सभी राज्यों के साथ दुनिया के अनेक देशों के विद्यार्थी आते रहे हैं. हिंदू कॉलेज की प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने परिसर में गोवा विश्वविद्यालय से आए शैक्षणिक समूह का स्वागत करते हुए कहा कि यात्रा और भ्रमण से शिक्षा में नवाचार बढ़ते हैं. इससे पहले गोवा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के 26 विद्यार्थियों के दल का स्वागत किया गया.

कृष्ण दत्त पालीवाल रह चुके हैं हिंदी विभाग के सदस्य

हिंदी विभाग की प्रभारी प्रो रचना सिंह ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं के अंक बताए. उन्होंने विभाग की संस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी. विभाग के अध्यापक डाॅ पल्लव ने महाविद्यालय के शिक्षण इतिहास के बारे में बताया कि भरतसिंह उपाध्याय और कृष्ण दत्त पालीवाल जैसे मूर्धन्य विद्वान हिंदी विभाग में अध्यापन कर चुके हैं. गोवा विश्वविद्यालय के डाॅ दीपक वर्क और डा श्वेता गोवेकर ने अपने दल का परिचय दिया.

छात्रों ने जताया आभार

आयोजन में विभाग के डाॅ नीलम सिंह और डा नौशाद अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए. दल ने हिंदू कालेज परिसर का भ्रमण किया और यहां की विभिन्न शोध परियोजनाओं को भी देखा.अंत में विभाग के पूर्व छात्र एवं शोधार्थी रोहताश कुमार ने आभार व्यक्त किया.

Also Read : Hindu College : डाॅ नौशाद अली ने कहा-प्रतियोगिता जीत-हार का नहीं बौद्धिक विकास का पर्याय

Next Article

Exit mobile version