रांची : आइआइएम कैट 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा 29 नवंबर को होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू हो जायेगी़ इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in को एक्टिव कर दिया गया है.
एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क है़ जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थी 2000 रुपये में रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे. इस वर्ष परीक्षा के अायोजन की जिम्मेदारी आइआइएम इंदौर को सौंपी गयी है. यह है महत्वपूर्ण तिथिरजिस्ट्रेशन की तिथि : पांच अगस्तरजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि : 16 सितंबरएडमिट कार्ड : 28 अक्तूबर परीक्षा : 29 नवंबररिजल्ट : जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में