आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ब्रिटेन से आये लोगों में से 20 कोरोना संक्रमित, नये स्ट्रेन की जांच के लिए भेजे गये नमूने
In Andhra Pradesh and Telangana, 20 corona infected among people returned from Britain, Samples sent for testing new strains : हैदराबाद : पिछले एक माह में ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना लौटे लोगों में 20 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. इनमें से आंध्र प्रदेश के चार और तेलंगाना के 16 लोग शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों के नमूने जांच के लिए फिर भेजे गये हैं, जिससे पता चल सके कि ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन मौजूद हैं या नहीं.
हैदराबाद : पिछले एक माह में ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना लौटे लोगों में 20 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. इनमें से आंध्र प्रदेश के चार और तेलंगाना के 16 लोग शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों के नमूने जांच के लिए फिर भेजे गये हैं, जिससे पता चल सके कि ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन मौजूद हैं या नहीं.
1200 people arrived in Telangana from the United Kingdom after December 9. So far, 16 people have been diagnosed with Coronavirus including 7 who had tested positive yesterday: Dr G Srinivasa Rao, Director Public Health, Telangana
— ANI (@ANI) December 25, 2020
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में पिछले एक माह में ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना जांच में चार कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान तथा हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र भेजा गया है, जिससे ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के स्ट्रेन की मौजूदगी का पता चल सके.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त के भास्कर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 1,148 लोग राज्य में आये और उनमें से 1,040 का पता लगाया जा चुका है. इनमें से 18 लोग अन्य राज्यों से आये थे. अन्य 88 लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. ब्रिटेन से लौटे 982 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है.
भास्कर ने कहा, ”एनआईवी और सीसीएमबी में भेजे गये चार नमूनों के नतीजे आने में कम-से-कम तीन दिन लगेगा. लेकिन, घबराने की कोई बात नहीं है.” उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल कृष्णा जिले में पांच स्थानों पर 28 दिसंबर को होगा. ट्रायल का मकसद यह देखना है कि वेब आधारित सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं.
वहीं, तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने शुक्रवार को बताया कि नौ दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से 1200 लोग तेलंगाना पहुंचे. इनमें से अब तक 16 लोगों में कोरोना वायरस का पता चला है. इनमें से सात लोगों का परीक्षण गुरुवार को किया गया था.