पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में वर्ष 2023 में वीजा आवेदन (visa application) की संख्या जोरदार रही है. वैश्विक गंतव्य स्थलों की खोज करने के लिए यात्रियों का विश्वास पुन: स्थापन हो गया है, जिसकी वजह से यह मात्रा पूर्व-महामारी के स्तर के नजदीक गयी है. वीएफएस ग्लोबल के अनुसार, 2023 में कोलकाता से वीजा आवेदन की संख्या में वर्ष-दर-वर्ष दो प्रतिशत वृद्धि देखी गयी है. पूर्व महामारी काल के दौरान की संख्या से तुलना की जाये, तो 2019 के स्तर के 91 प्रतिशत तक कोलकाता से वीजा आवेदन की संख्या पहुंच गयी है. पश्चिम बंगाल : फर्जी कॉल सेंटर खोलकर 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता में ईडी की छापेमारी
वीजा आवेदनों में 16 प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष वृद्धि 2023 में हुई
विशाल जयरथ, प्रमुख दक्षिण एशिया, वीएफएस ग्लोबल ने कहा कि भारत में दर्ज करायी गयी समग्र विकास प्रवृत्ति के अनुरूप कोलकाता में मांग का स्वरूप दिख रहा है. इसमें वीजा आवेदनों में 16 प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष वृद्धि 2023 में हुई है. पूर्व-महामारी संख्या से तुलना की जाये, तो भारत से वीजा आवेदनों की संख्या 2019 के 93 प्रतिशत स्तर तक पहुंच गयी है और उम्मीद है कि इस वर्ष कोविड के पहले का आंकड़ा भी पार हो जायेगा. जयरथ ने आगे कहा कि आवेदकों को वीएफएस ग्लोबल का रूप धारण करने वाली और पैसे के बदले अपॉइंटमेंट बेचने वाली फर्जी वेबसाइटों / सोशल मीडिया पेजों से सावधानी बरतनी चाहिए.
यूके इन 16 देशों के लिए भारत में वीएवायडी सेवाएं प्रदान करती है
उन्होंने बताया कि 2023 में कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, यूके, यूएस (वर्णानुक्रम) भारतीय यात्रियों को पसंद आने वाले कुछ लोकप्रिय गंतव्य स्थल थे. उन्होंने बताया कि 2019 की तुलना की जाये, तो भारत में 2023 में वीएवायडी बुकिंग लगभग पांच गुना बढ़ना दर्ज कराया गया है. वीएफएस ग्लोबल ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, स्लोवेनिया, स्विट्ज़रलैंड और यूके इन 16 देशों के लिए भारत में वीएवायडी सेवाएं प्रदान करती है.
पश्चिम बंगाल : सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहने पर विवाद, ममता बनर्जी ने की कड़ी निंदा