Indian Railways: पटना. भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम रेलवे ने बिहार से गुजरात के सूरत जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना, आरा, बक्सर, के रास्ते मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन से उधना स्टेशन (सूरत) के बीच चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को दोपहर 02.00 बजे जयनगर से उधना के लिए रवाना होगी.
यह है जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज
जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन मधुबनी से दोपहर 02.45 बजे पहुंचेगी. यहां कुछ मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगा. ट्रेन दरभंगा 03.50 बजे पहुंचेगी. यहां से समस्तीपुर 05.10 बजे, बरौनी 06.50 बजे, मोकामा रात 09.00 बजे, बख्तियारपुर रात 09.35 बजे, पटना रात 10.20 बजे, आरा रात 11.25 बजे, बक्सर रात 12.30 बजे और अंत में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रात 1.40 बजे पहुंचेगी.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
इन स्टेशनों पर भी जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
इसके बाद स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. यह 29 मई को दोपहर 14.30 बजे उधना पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे. सूरत के लिए बिहार से स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों में खुशी का माहौल है. इस ट्रेन के चलने से बिहार के कई जिले के लोगों का सूरत आना जाना आसान हो जाएगा.