International Film Festival : जमशेदपुर में जेएनएफएफ का पांचवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
International Film Festival : लौहनगरी जमशेदपुर में 15 से 20 दिसंबर तक जेएनएफएफ का पांचवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 15 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में होगा. 16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग होगी. 19 से 20 दिसंबर तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. 21 को सिने अवाॅर्ड समारोह एक्सएलआरआई के ऑडिटोरियम में होगा.
International Film Festival : लौहनगरी जमशेदपुर में 15 से 20 दिसंबर तक जेएनएफएफ का पांचवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 15 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में होगा. 16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग होगी. 19 से 20 दिसंबर तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. 21 को सिने अवाॅर्ड समारोह एक्सएलआरआई के ऑडिटोरियम में होगा. यह जानकारी शनिवार को झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक में भरत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को रंगारंग सतरंगी कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा. सिने अवाॅर्ड समारोह में बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सपना अवस्थी, मुकेश यश भट्ट, डायरेक्टर अनिल रामचंद्र शर्मा एवं झॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी शिरकत करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य संरक्षक भरत सिंह, पूर्वी घोष, झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक संजय उदय सतपथी और राजू मित्रा ने संबोधित किया.
महोत्सव में आये 10 देशों से फिल्मों के नामांकन
झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक संजय उदय सतपथी और राजू मित्रा ने बताया कि इस वर्ष अब तक झारखंड के अलावा दुनिया के 10 देशों से फिल्में आयी हैं, जिनमें यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी, ब्राजील, आयरलैंड, इटली, जापान आदि देशों का समावेश है. आने वाले समय में अन्य देशों से भी फिल्में आने की उम्मीद है. वर्ष 2018 से इस महोत्सव का सफल आयोजन हर वर्ष जमशेदपुर में किया जा रहा है. फिल्म महोत्सव के आयोजन में कई विशेषज्ञों का योगदान है.क्रिएटिव हेड और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की मास कम्युनिकेशन की शिक्षिका शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी, नवीन प्रधान, शिवांगी सिंह, राज डोगर, जोयशी गोराई, सोनिया मंडल, अनीता महतो, स्वप्ना कुमारी, इब्तिशाम फातमा, अनन्या आर्य, पूजा टुडू, संध्या कुमारी, मुस्कान ठाकुर, ऋषिता डे, श्रुति प्रसाद, और अंजलि पासवान का महोत्सव को सफल बनाने में अहम योगदान है. इस महोत्सव का उद्देश्य वैश्विक सिनेमा को बढ़ावा देना और फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर सकें.
एक नजर में : कब, कहां, क्या-क्या होगा
-आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म महोत्सव का होगा शुभारंभ
-21 दिसंबर को सिने अवाॅर्ड समारोह, बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सपना अवस्थी करेंगी शिरकत
-16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्मों की होगी पब्लिक स्क्रीनिंग
-19 से 20 दिसंबर तक बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगी पब्लिक स्क्रीनिंग
-21 दिसंबर को एक्सएलआरआई टाटा ऑडिटोरियम में सतरंगी कार्यक्रम के बीच अवाॅर्ड का होगा वितरण
निर्माताओं को मिलेगा मंच व वैश्विक सिनेमा को बढ़ावा
इस फिल्म महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक सिनेमा को बढ़ावा देना और फिल्म निर्माताओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी फिल्में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सकें. यह महोत्सव फिल्म निर्माताओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे अपने सिनेमा के माध्यम से दुनिया भर में अपनी पहचान बना सकें. इसके अलावा, यह महोत्सव स्थानीय फिल्म प्रेमियों और सिनेमा उद्योग के पेशेवरों को भी एक दूसरे से जुड़ने और नए विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका देता है. इस महोत्सव के आयोजन से न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे राज्य और देश को फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा. यह फिल्म महोत्सव सिनेमा के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर झारखंड को एक नई पहचान भी दिलाएगा.