IPL 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात की जाए तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. दो जीत और दो हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज गुजरात टाइटंस का ये पांचवां और लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा मुकाबला है. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान लखनऊ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30 के मध्य के आसपास रहेगा. 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हल्की हवा माहौल को खुशनुमा बना देगी. रिपोर्ट देख के ये लग रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम के ट्रैक से पिछले कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है. उम्मीद करें कि कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा क्योंकि इस मैदान पर पीछा करना कठिन हो सकता है. कम रोशनी में 160-175 के बीच के स्कोर का पीछा करना कठिन साबित हो सकता है.
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान , नूर अहमद, उमेश यादव , दर्शन नालकंडे
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल , निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस , आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई , यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा , शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन , अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर , अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार