22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 Points Table: आरसीबी पर जीत से मुंबई इंडियंस को हुआ फायदा, पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा

IPL 2024 Points Table: गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया. इस जीत से एमआई अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई.

IPL 2024 Points Table: गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार की. यह मुंबई की सीजन की दूसरी जीत है. जबकि आरसीबी इस हार के नौवें स्थान पर बरकरार है. राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और टीम अब भी टॉप पर बरकरार है. राजस्थान ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है. राजस्थान के अंक 8 हैं और नेट रन नेट +0.871 है. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. कोलकाता ने अपने चार में से तीन मैच जीतकर 6 अंक जुटाए हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार नेट रन रेट कोलकाता का ही है. उसका नेट रन रेट +1.528 है.

IPL 2024 Points Table: 5 टीमों के अंक एक बराबर

आईपीएल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ ने भी अपने चार में से तीन मैच जीते हैं. टीम का अंक कोलकाता के बराबर 6 ही है, लेकिन नेट रन रेट के कारण टीम एक पायदान नीचे है. इतने ही अंक के साथ चेननई सुपर किंग्स की टीम चौथे नंबर पर है. चेन्नई ने अपने दो मैच गंवाए हैं. सीरीज में एक पारी में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवें नंबर पर है. हैदराबाद ने पांच में से तीन मैच जीतकर 6 अंक जुटाए हैं.

बुमराह और चहल ने चटकाए बराबर विकेट, फिर क्यों एक को मिला पर्पल कैप, जानें वजह

IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे

अंक तालिका में नंबर दो से लेकर नंबर छह तक की टीमों के अंक एक बराबर हैं. सभी के 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण टीमें आगे-पीछे हैं. छठे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है. गुजरात ने अपने 6 मैच में तीन में जीत और तीन में हार का सामना किया है. गुरुवार को मैच जीतकर मुंबई की टीम सातवें नंबर पर आ गई हैं. उसे पंजाब किंग्स को धक्का देकर एक पायदान नीचे धकेल दिया. सबसे खराब स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. दिल्ली अपने पांच में से केवल एक मुकाबला जीत पाई है. वह दसवें नंबर पर है.

क्रम संख्याटीम का नाममैचजीतहारअंकNRR
1.राजस्थान रॉयल्स5418+0.871
2.कोलकाता नाइट राइईडर्स4316+1.528
3.लखनऊ सुपर जायंट्स4316+0.775
4.चेन्नई सुपर किंग्स5326+0.666
5.सनराइजर्स हैदराबाद5326+0.344
6.गुजरात टाइटंस6336-0.637
7.मुंबई इंडियंस5234-0.073
8.पंजाब किंग्स5234-0.196
9.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6152-1.124
10.दिल्ली कैपिटल्स5142-1.370
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table: मुंबई ने आरसीबी पर दर्ज की आसान जीत

मुंबई और आरसीबी के मुकाबले की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कप्तान फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 101 रनों की साझेदारी की. किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. 15.3 ओवर में मुंबई ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. हार्दिक पांड्या ने 6 गेंद पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें