IT Raid: मुरादाबाद में सीएल गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग ने मुरादाबाद के एक बड़े पीतल व्यापारी के ठिकानों पर रेड (IT Raid) की है. बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी कई ठिकानों पर एक साथ छानबीन कर रहे हैं.

By Amit Yadav | May 28, 2024 1:54 PM

मुरादाबाद: यूपी की पीतल नगर मुरादाबाद में एक बड़े कारोबारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड (IT Raid) की है. सीएल गुप्ता पीतल के बड़े कारोबारी हैं. सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और अमरोहा स्थित पीतल की फैक्ट्री में रेड चल रही है. कई गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची है. गाड़ियों पर चकमा देने के लिए इलेक्शन ड्यूटी भी लिखा हुआ है. साथ में केंद्रीय बल भी है. जानकारी के अनुसार सीएल गुप्ता ग्रुप के प्रभात मार्केट स्थित आवास, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, अमरोहा में सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फैक्ट्री, सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है. इन ठिकानों पर न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है.

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version