Jharkhand के 10वीं के बच्चों का रिजल्ट आउट, 90.39 छात्र सफल रहे
JAC 10th Result 2024: इस साल कुल 4,21, 678 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 4,18, 623 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 3,78,398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
JAC 10th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 19 अप्रैल को JAC 10वीं परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल कुल 4,21, 678 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 4,18, 623 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 3,78,398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 2,05,110 है, दूसरी श्रेणी में 1, 53, 733 छात्र पास हुए वहीं थर्ड डिवीजन से पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19,555. इस वर्ष कुल 90.39 प्रतिशत अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पास हुए.
छात्रों को उनके झारखंड कक्षा 10वीं के परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे निर्देश दिए गया है.
JAC 10वीं परिणाम 2024 कैसे डाउनलोड करें?
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
Step 2: होमपेज पर झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी, छात्रों को दिए गए स्थान पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
Step 4: आपका JAC बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
Step 5: झारखंड कक्षा 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.