JAC 12th Board Results: बीते 2 सालों से घट रहा आर्ट्स और विज्ञान के छात्रों का पासिंग प्रतिशत, इस साल कॉमर्स के छात्रों के प्रदर्शन में हुआ सुधार

JAC 12th Board Results: बीते 5 सालों में जैक बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट को देखा जाए तो 2019.2020 और 2021 में जहां छात्रों का पासिंग प्रतिशत बढ़ा था तो वहीं बीते दो सालों से यह घटता जा रहा है. इसके अलावा कॉमर्स सेक्शन में छात्रों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

By Neha Singh | May 15, 2024 10:32 AM

JAC 12th Board Results: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड की बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं. जिसमें 93.3 प्रतिशत आर्ट्स , 90.60 प्रतिशत कॉमर्स और 72.70 प्रतिशत साइंस का रिजल्ट रहा. जैक 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जैक 12वीं की परीक्षा में कुल 86.78 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता प्राप्त की वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 84.26 रहा.इन आंकड़ों को देखने के बाद अगर हम पिछले 5 वर्षों के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि आर्ट्स और विज्ञान के छात्रों का पासिंग प्रतिशत लगातार दूसरी बार घटा है. अगर हम बात करें कॉमर्स की तो 2 सालों से कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग प्रतिशत बढ़ रहा है. बारहवीं क्लास के कॉमर्स,आर्टस और विज्ञान का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जारी किया गया.

JAC 12th Board Results: बीते सालों का रिजल्ट

कला संकाय

परीक्षार्थियों की संख्या उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या पासिंग प्रतिशत

वर्ष 2019 1,84,384 1,47,468 79.97

वर्ष 2020 1,27,532 1,05,256 82.53

वर्ष 2021 2,09,234 1,89,801 90.71

वर्ष 2022 1,84,425 1,79,683 97.43

वर्ष 2023 2,25,946 2,16,856 95.97

वर्ष 2024 2,21,855 2,06,685 93.16

विज्ञान संकाय

परीक्षार्थियों की संख्या उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या पासिंग प्रतिशत

वर्ष 2019 93,298 53,186 57.00

वर्ष 2020 75,638 44,626 58.99

वर्ष 2021 88,145 76,590 86.89

वर्ष 2022 64,976 59,902 92.19

वर्ष 2023 73,833 60,134 81.45

वर्ष 2024 93,805 68,203 72.70

विज्ञान संकाय

परीक्षार्थियों की संख्या उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या पासिंग प्रतिशत

वर्ष 2019 34,686 24,436 70.44

वर्ष 2020 28,130 21,765 77.37

वर्ष 2021 33,677 30,422 90.33

वर्ष 2022 23,722 22,001 92.7

वर्ष 2023 28,382 25,147 88.7

वर्ष 2024 25,644 23,235 90.60

Also Read: UK Board 2024 Toppers List: उत्तराखंड स्टेट बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 89.14 और इंटर में 82.63 प्रतिशत छात्र हुए पास

Also Read: Jharkhand 12th Board : साइंस का रिजल्ट रहा सबसे फिसड्डी, 25 हजार से ज्यादा हुए फेल

Next Article

Exit mobile version