19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 67 केंद्रों पर नौ मार्च से मैट्रिक-इंटर की कॉपियों की होगी जांच, मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी की नो एंट्री

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच नौ मार्च से शुरू होगी. इसके लिए राज्य में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 36, जबकि इंटर के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं.

रांची: झारखंड में जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नौ मार्च से शुरू होगा. राज्य में 67 केंद्रों पर कॉपियों की जांच होगी. मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 36 व इंटर के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन को लेकर जैक कार्यालय में सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त उप निदेशक, संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व केंद्र निदेशक की बैठक हुई. बैठक में जैक अध्यक्ष डॉ अनिल महतो, उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह व सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में परीक्षकों को एक दिन में 50 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया.

बाहरी व अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
मूल्यांकन केंद्र में बाहरी व अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. मूल्यांकन कार्य सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा. परीक्षक को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. मूल्यांकन केंद्रों में केंद्र निदेशक को छोड़ कर कोई भी परीक्षक या कर्मी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे. मूल्यांकन केंद्रों को वैसी उत्तरपुस्तिका का पैकेट वापस करने को कहा गया है, जिसका आवंटन संबंधित केंद्र को नहीं किया गया है.

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से, जैक बोर्ड ने किया तारीखों का एलान


प्रधान परीक्षक करेंगे 10 फीसदी कॉपियों की जांच
सह परीक्षक द्वारा जांची गयीं कॉपियों में से 10 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन प्रधान परीक्षक करेंगे. प्रधान परीक्षक सह परीक्षकों की कॉपियों के त्रुटिरहित मूल्यांकन व मार्क्स फाइल पर सही अंक अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे. सह परीक्षक द्वारा अगर मूल्यांकन के दौरान किसी प्रश्न का मूल्यांकन छूट गया हो तो उसका मूल्यांकन प्रधान परीक्षक करेंगे.

ओएमआर शीट आधारित मार्क्स फाइल
इस वर्ष से मार्क्स फाइल के प्रारूप में बदलाव किया गया है. मार्क्स फाइल ओएमआर शीट आधारित होगी. उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के क्रम में व्यापक स्तर पर सामान्य उत्तर या एक ही स्रोत से नकल किये जाने के अधिक मामले एक साथ सामने आने पर इसकी जानकारी जैक को देने को कहा गया है.

मई अंत तक जारी होगा रिजल्ट
उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन इस माह अंत तक पूरा करने को कहा गया है. रिजल्ट मई अंत तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक व इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले जारी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें