Loading election data...

सदर अंचल कार्यालय में जमाबंदी शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़, फुलवारीशरीफ में भटकते दिखे लोग…

फुलवारीशरीफ अंचल मुख्यालय में मंगलवार को कई घंटे तक कोई कर्मचारी अपनी निर्धारित जगह पर दिखायी नहीं दिये. फुलवारी शरीफ प्रखंड की कई जगह से लोग जमीन संबंधित कार्यों के लिए अंचल पहुंचे थे जिन्हें निराशा हाथ लगी.

By RajeshKumar Ojha | March 6, 2024 7:47 AM
an image

पटना सदर अंचल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित शिविर में वंशावली, बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण, परिमार्जन में सुधार कराने के लिए पहले दिन 144 लोगों ने आवेदन दिया. इसमें सबसे अधिक परिमार्जन को लेकर 126 लोगों ने सुधार करने के लिए आवेदन दिये. लोगों से आवेदन प्राप्त करने के लिए दो काउंटर बनाये गये थे.

काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही

शिविर में मालसलामी, पटना सिटी, कंकड़बाग सहित अलग-अलग इलाके से लोग पहुंच कर अपनी बात कही.आवेदन जमा करने को लेकर दोनों काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही. लोगों का पहुंचना 10 बजे से शुरू हो गया था. शाम पांच बजे तक आवेदन लिये गये. आवेदन लेने के बाद उसे अलग-अलग काम के लिए मिले आवेदन को छांटा गया. शिविर में ऐसे भी लोग पहुंचे जो अपनी जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.

सप्ताह में तीन दिन लगेगा शिविर

इसके साथ ही जमीन बिक्री में नया नियम लागू हाेने से अपने नाम पर जमाबंदी कराने के लिए लोगों ने आवेदन दिया. काउंटर पर राजस्व कर्मचारियों ने आवेदन प्राप्त किया. पटना सदर सीओ रजनीकांत ने बताया कि पटना सदर अंचल कार्यालय में शिविर में प्राप्त आवेदन का निपटारा सात से 10 दिनों में हो जायेगा. किसी-किसी मामले में डीसीएलआर से अनुमति लेने की स्थिति में समय लगेगा. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को अलग-अलग हल्का में सरकारी जगहों पर शिविर लगाये जायेंगे. वहां हल्का कर्मचारी लोगों से आवेदन लेंगे. पटना सदर में 13 हल्का में आठ हल्का कर्मचारी कार्यरत हैं.इसके अनुसार कर्मचारियों को लगाया जायेगा.

सदर अंचल कार्यालय में जमाबंदी शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़, फुलवारीशरीफ में भटकते दिखे लोग... 3

फुलवारीशरीफ में भटकते दिखे लोग

फुलवारीशरीफ अंचल मुख्यालय में मंगलवार को कई घंटे तक कोई कर्मचारी अपनी निर्धारित जगह पर दिखायी नहीं दिये. फुलवारी शरीफ प्रखंड की कई जगह से लोग जमीन संबंधित कार्यों के लिए अंचल पहुंचे थे जिन्हें निराशा हाथ लगी. लोगों ने बताया कि आज विशेष कैंप लगाने की जानकारी मिली थी लेकिन कैंप कहां लगाया गया है उन्हें पता नहीं चल रहा है और ना ही अंचल मुख्यालय का कोई कर्मचारी बताने के लिए तैयार है .अंचल अधिकारी का कमरे में ताला लगा हुआ था ,वहीं कोई भी कर्मचारी दिखाई नहीं पड़ रहा. कई कर्मचारियों को कॉल लगाया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. कई लोगों ने बताया अंचल अधिकारी को कॉल करने पर कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे.

पर्यवेक्षण के लिए आठ डीसीएलआर तैनात

शिविर में लिये जा रहे आवेदनों के संग्रहण व पंजीकृत करने ता कार्य का निरीक्षण डीसीएलआर व सीओ करेंगे. इसके लिए आठ डीसीएलआर को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जीतेंद्र पांडेय को पटना सदर, फुलवारीशरीफ व संपतचक, संजीव कुमार सिंह को खुसरूपुर, दनियावां व फतुहा, मृत्युंजय कुमार को मसौढ़ी, धनरूआ व पुनपुन अंचल का पर्यवेक्षण करेंगे. संतोष कुमार सिंह को पालीगंज, बिक्रम व दुल्हिनबाजार, बिजेंद्र कुमार को नौबतपुर व बिहटा, अमृत राज बंधु को दानापुर व मनेर,ज्ञानानंद को पंडारक, घोसवरी, मोकामा व बेलछी अंचल का काम देखेंगे.

सदर अंचल कार्यालय में जमाबंदी शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़, फुलवारीशरीफ में भटकते दिखे लोग... 4

दानापुर: हलका में जमाबंदी व सुधार परिमार्जन किया गया

दानापुर अंचल के सात हलकों के लिए तीन जगह पर शिविर लगाकर जमाबंदी व परिमार्जन सुधार का आवेदन लिया गया. शिविर लखनी बिगहा, सरारी व खगौल नगर परिषद कार्यालय में लगाया गया. जिसमें जमाबंदी व परिमार्जन के लिए करीब 25 आवेदन आये. जानकारी के अभाव में दर्जनों लोगों अंचल कार्यालय पहुंचे गये. जहां अंचल कर्मियों ने बताया कि हलका में शिविर लगाया गया है. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि अंचल के सात हलके के लिए तीन जगहों पर विशेष शिविर लगाकर जमाबंदी अपटेड, परिमार्जन सुधार व वंशावली समेत अन्य के लिए 25 आवेदन आये हैं.

Exit mobile version