jamshedpur bird flu alert : बर्ड फ्लू को लेकर जमशेदपुर में लिया गया सैंपल भोपाल भेजा गया, 972 सैंपल का हुआ है कलेक्शन

पूर्वी सिंहभूम जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट के मोड में रहकर काम कर रही है.

By Brajesh | May 22, 2024 5:37 PM
an image

जमशेदपुर : रांची में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. इसको लेकर पूरे राज्य में एडवाइजरी जारी की गयी है. वहीं, इस एडवाइजरी के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में पशु चिकित्सकों और वेटेनेरी के जानवरों की टीम बना दी गयी है. इसको लेकर एक बार फिर से रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है. यह टीम पहले भी बनायी गयी थी. एक बार फिर से उसी टीम को एक्टिव कर दिया गया है. इसमें भुइयांडीह पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष मांझी, सोनारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार राय, जमशेदपुर सहायक आदर्श ग्राम पदाधिकारी डॉ पप्पू कुमार, पशु शल्य चिकित्सक विवेकानंद राउत, कदमा पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार आनंदमय और जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र झा को शामिल किया गया है. दूसरी ओर, अब तक करीब 972 सैंपल का कलेक्शन लिया जा चुका है. पूरे जिले के कुक्कट पालन केंद्रों से यह सैंपल लिये गये है, जिसको एहतियात के तौर पर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अब तक किसी तरह का बर्ड फ्लू का केस सामने नहीं आया है. इस बीच जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र झा ने बताया कि आरआरटी का गठन किया गया है. यह टीम कुक्कुटों में होने वाले एवियेन इंफ्लुएंजा रोग के रोकथाम को लेकर त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा कहा गया है कि जहां भी पोल्ट्री फार्म है, वहां पर सैंपल कलेक्शन किया जाये और उसको तत्काल जांच के लिए भेजा जाये. कहीं से भी इसकी रिपोर्ट आये, तो तत्काल पहल करने को कहा गया है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतने को कहा गया है. पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र झा ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरी तरह सतर्कता हैं. गांव से लेकर शहर तक कहीं भी किसी तरह की ऐसे केस आते हैं, तो तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि मुर्गे और मुर्गी की कहीं भी मौत की सूचना मिले, तो तत्काल देने को कहा गया है. सूचना आते ही सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग के बाद फिर उस एरिया में सफाई का काम के साथ ही फैलाव को रोकने का उपाय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले रांची में जो केस आया था, उस वक्त से लेकर आज तक सारे सैंपल का कलेक्शन कर भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.

Exit mobile version