मुसाबनी के व्यक्ति से 55 लाख रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार

मुसाबनी के महुलबेरा के रहने वाले तनवीरुल एरिफन से 55 लाख रुपये की ठगी करने वाला Cyber Criminal को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार Cyber Criminal का नाम नदीम अंसारी है. वह सरायकेला जिले के Kapali का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खाता में पिछले 10 दिनों में मंगवाया गया 4,21,37,404 रुपये फ्रिज भी करवाया है.

By Nikhil Sinha | September 25, 2024 6:16 PM

पिछले 10 दिनों में बैंक से हुए 4,21,37,404 रुपये का लेन-देन, बैंक बैंक खात को फ्रिज करने का पुलिस ने दिया आदेश

Jamshedpur crime/cyber: मुसाबनी के महुलबेरा के रहने वाले तनवीरुल एरिफन से 55 लाख रुपये की ठगी करने वाला Cyber Criminal को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार Cyber Criminal का नाम नदीम अंसारी है. वह सरायकेला जिले के Kapali का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खाता में पिछले 10 दिनों में मंगवाया गया 4,21,37,404 रुपये फ्रिज भी करवाया है. पुलिस ने उसके पास से एप्पल कंपनी का मोबाइल और सिम बरामद किया है. इसके अलावे नदीम में कई अन्य लोगों से भी ठगी की है. उक्त जानकारी ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने Press Brifing कर दी. बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि तनवीरुल से साइबर अपराधियों ने Stock Market में IPO इंवेस्ट करने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी कर लिया था. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में उन्होंने केस दर्ज कराया था. घटना 23 अगस्त की है. केस दर्ज होने के बाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था. उसके बाद छानबीन के दौरान कपाली निवासी नदीम को पकड़ागया. पुलिस ने बताया कि इसका मास्टर माइंड आरोपी अब भी फरार है.

एनए टूर एंड ट्रेवल के नाम से खोला बैंक एकाउंट :

पुलिस ने बताया कि नदीम ने एनए टूर एंड ट्रेवल के नाम से करंट एकाउंट का खाता यूको बैंक में खोला है. पुलिस ने बताया कि इस खाता में जो भी रकम आता है. उसका 10 प्रतिशत कमीशन नदीम को मिलता था. उसके एकाउंट से पिछले 10 दिनों में जो करोड़ों रुपये क्रेडिट- डेबिट हुआ है. उन सभी बैंक खाता को भी पुलिस ने फ्रिज करने को बैंक को कहा है.

अपील :

ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने जिले की जनता से अपील किया है कि लालच के चक्कर में आकर कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाये, जिससे उनको साइबर ठगी का शिकार होना पड़े. फोन पर या सोशल मीडिया पर कोई भी लिंक या अन्य जानकारी शेयर न करे. ठगी होने पर फौरन पुलिस स्टेशन जा कर मामले की जानकारी दे.

Next Article

Exit mobile version