jamshedpur electricity tariff जमशेदपुर और सरायकेला की बिजली दर कोई बदलाव नहीं

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर दिये गये आवेदन पर झारखंड राज्य नियामक आयोग ने कहा है कि इसे पहले की तरह ही रेट बरकरार रखी जाये. दिसंबर 2023 को बिजली की नयी टैरिफ लागू हुई थी. इसके बाद इस […]

By Brajesh | June 29, 2024 11:35 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर दिये गये आवेदन पर झारखंड राज्य नियामक आयोग ने कहा है कि इसे पहले की तरह ही रेट बरकरार रखी जाये. दिसंबर 2023 को बिजली की नयी टैरिफ लागू हुई थी. इसके बाद इस साल फिर से बिजली का टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर झारखंड राज्य नियामक आयोग (जेएसइआरसी) ने बिजली के टैरिफ को लेकर आदित्यपुर के लिए अलग और जमशेदपुर के लिए अलग-अलग सुनवाई की थी. इस सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया और कहा गया कि पहले की तरह ही टैरिफ को रखा जाये.

जमशेदपुर की टैरिफ :

घरेलू बिजली

बिजली यूनिट—फिक्स चार्ज प्रति कनेक्शन प्रति माह——प्रति यूनिट

100 यूनिट तक————–30 रुपये———————-3 रुपये

100 यूनिट से ऊपर———–65————————–5.15 रुपये

घरेलू हाइटेंशन————–85 रुपये———————–5.10 रुपये

कृषि के लिए—————20 रुपये————————–5 रुपये

कॉमर्शियल——————–120 रुपये———————–5.75 रुपये

औद्योगिक लो टेंशन————–150 रुपये———————-5.50 रुपये

हाइटेंशन औद्योगिक————-385 रुपये———————–6.30 रुपये

स्ट्रीट लाइट——————–120 रुपये————————–6.20 रुपये

रेलवे ट्रैक्शन, मिलिटरी, इंजीनियरिंग, व अन्य लाइसेंस—380 रुपये—6.25 रुपये

टेम्पोरेरी कनेक्शन–1.50 गुणा ज्यादा फिक्स चार्ज—1.50 गुणा ज्यादा एनर्जी चार्ज

सरायकेला का यह है चार्ज :

बिजली का प्रकार—फिक्स चार्ज—प्रति यूनिट चार्ज

घरेलू रुरल———–40 रुपये———–3 रुपये

घरेलू शहरी————75 रुपये———3.25 रुपये

घरेलू हाइटेंशन———–75 रुपये———3.10 रुपये

कृषि——————20 रुपये———–3.90 रुपये

कॉमर्शियल रुरल———–75 रुपये———–3 रुपये

कॉमर्शियल शहरी———–150 रुपये———4.15 रुपये

इंडस्ट्रियल लो टेंशन———–150 रुपये———–4.50 रुपये

हाइटेंशन इंडस्ट्रियल———–350 रुपये———-4.90 रुपये

स्ट्रीट लाइट——————-60 रुपये———–5.25 रुपये

रेलवे ट्रैक्शन, मिलिट्री इंजीनिरिंग——190 रुपये—-4.80 रुपये प्रति यूनिट

Next Article

Exit mobile version