15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : short circuit से कंप्यूटर गोदाम में लगी आग,30 लाख का नुकसान

कंप्यूटर सॉल्यूशन दुकान गोदाम में अचानक से आग लगने पर गोदाम में रखे पूरा सामान और घर में रखे कई सामान जल कर राख

Jamshedpur short circuit news: परसुडीह थानांतर्गत चांदनी चौक स्थित computer solution दुकान गोदाम में अचानक से आग लगने पर गोदाम में रखे पूरा सामान और घर में रखे कई सामान जल कर राख हो गया. आगजनी में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आगजनी में 50 कंप्यूटर, एसी और कई सामान जल कर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.घटना सोमवार देर रात करीब एक बजे की है.
घटना के संबंध में computer solution के मालिक अभय तिवारी ने बताया कि उनके घर में ही दुकान है. घर के पहले तल पर गोदाम और घर दोनों बना हुआ है. जिसमें वे लोग रहते है. सोमवार की रात करीब 12 बजे वह साकची स्थित दुकान से अपने घर पर आये. घर आने के बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर ही परिवार के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान उनकी पत्नी किसी काम से उपर के कमरे में गयी तो देखा कि गोदाम में पूरा आग लगा हुआ है. उसके बाद वह नीचे उतरी और आगजनी की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग आग बुझाने में जुट गये. उसके बाद आस पास के लोग और वे लोग खुद पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस(police) और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया.

50 लैपटॉप समेत कई सामान जल कर राख :

अभय ने बताया कि उनके गोदाम में 54 लैपटॉप रखे हुए थे. जिसमें से 50 लैपटॉप जल कर पूरी तरह से राख हो गये. 4 लैपटॉप को किसी तरह से बचा लिया गया. उसके अलावे कंप्यूटर से संबंधित कई प्रकार के सामान को गोदाम में रखा गया था. आग के फैलने के कारण किचन का पूरा सामान जल कर राख हो गया. फ्री, टीवी, वाशिंग मशीन , एसी समेत घर का भी सामान जल कर राख हो गया.

सोमवार को लगवाया था एयरटेल फाइबर का कनेक्शन
अभय तिवारी ने बताया कि उनके दुकान में जीओ फाइबर का कनेक्शन था. लेकिन काम में परेशानी होने के कारण उन्होंने जीओ हटवा कर एयरटेल फाइबर का कनेक्शप सोमवार को ही लिया था. इस कनेक्शन के लेने के बाद उनके स्टॉफ ने बताया कि लाइट काफी फ्लक्चुवेट कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है वह चेक करवा लेंगे. लेकिन वह देर रात घर आने के कारण उसे नहीं देख पाये. अभय ने बताया कि आग short circuit से लगी है. लेकिन short circuit कहां पर हुई, ये जांच का विषय है.

हाल में हुई आगजनी की घटनाएं :
– 22 मार्च को लाल बाबा फाउंड्री के दो स्क्रैप टॉल में लगी आग
– 8 मई को साकची बाजार स्थित तेज बारिश में डालडा लाइन स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग
– 10 मई को उलीडीह टैंक रोड स्थित दो होटलों गैस फटने से लगी आग
– 18 मई को बर्मामाइंस लकड़ी टॉल स्थित रबड़ गोदाम में लगी आग, दो करोड़ का नुकसान
– 20 मई काे गोलमुरी मस्जिद रोड स्थित एक मकान में लगी आग, दो लाख से ज्यादा का नुकसान
– 7 जून को लाल बाबा फाउंड्री के केबल गोदाम में लगी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें