बर्मामाइंस : तेज धूप में दो घंटे तक लगा जाम, राहगीर परेशान

बर्मामाइंस थानांतर्गत ट्यूब गेट, बर्मामाइंस गोलचक्कर और सुनसुनिया गेट की ओर जाने वाली सड़क रविवार को करीब दो घंटे तक जाम रही. जाम लगने के कारण उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Nikhil Sinha | June 9, 2024 8:50 PM

भारी वाहनों के जैसे- तैसे परिचालन से हर रोज बर्मामाइंस में लग रहा जाम


Jamshedpur traffic jam: Barmaminse थानांतर्गत ट्यूब गेट, बर्मामाइंस गोलचक्कर और सुनसुनिया गेट की ओर जाने वाली सड़क रविवार को करीब दो घंटे तक जाम रही. जाम लगने के कारण उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. traffic jam में बड़े बड़े वाहनों के फंस जाने के कारण जाम को समाप्त कराने में बर्मामाइंस पुलिस भी काफी परेशान रही. सुबह करीब 11 बजे से दोपहर करीब एक बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. रविवार की सुबह ट्रेलर और हाइवा के कारण ट्यूब गेट के पास पहले जाम लगी. ट्यूब गेट के पास जाम लगने के कारण जाम धीरे-धीरे बर्मामाइंस गोलचक्कर की ओर लग गयी. वाहनों की लंबी कतार होने के कारण बर्मामाइंस गोलचक्कर की ओर आने वाली सभी सड़कों पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. traffic jam की सूचना मिलने के बाद बर्मामाइंस पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जाम को खाली कराने में जुट गयी. बारी बारी से सभी वाहनों को जाम से निकालने में करीब दो घंटे लगे. उसके बाद बर्मामाइंस मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठीक हुआ. जाम के दौरान बर्मामाइंस से स्टेशन, साकची,टेल्को, नीलडीह और गोलमुरी की ओर जाने वाली सड़क पर वाहन कीर जाम लगी रही.
बताया जाता है कि बर्मामांइस गोलचक्कर और ट्यूब गेट गोलचक्कर के पास पीसीआर (PCR VAN) की गाड़ी भी खड़ी रहती है. उसके बाद भी पुलिसकर्मी वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई या जाम को खाली कराने की पहल नहीं करते है.
जल्दी जाने की हड़बड़ी में लगी जाम :
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी से निकलने वाले भारी वाहन जल्दी जाने की हड़बड़ी में हर रोज जाम की स्थिति पैदा करते है. बर्मामाइंस पार्किंग स्टैंड से गाड़ी निकाल कर ट्यूब गेट के पास जैसे- तैसे वाहनों को खड़ी कर देते है. ऐसे में ट्यूब गेट के पास सुबह करीब 10 बजे के वक्त हर रोज जाम की स्थिति होती है. रविवार को भी जल्दी जाने की हड़बड़ी होने के कारण ट्रेलर और भारी वाहन चालक जैसे तैसे गाड़ी निकालना चाहते है. ऐसे में दो वाहनों के आमने- सामने हाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को होती है.
गर्मी के कारण ज्यादा परेशान हुए राहगीर :
रविवार की दोपहर तपती गर्मी होने के कारण बर्मामाइंस जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी में तेज धूप होने के कारण दोपहिया वाहन से सफर कर रहे लोगों को काफी दिक्कतें हुई. जाम लगे होने के कारण चालक को छोड़ अन्य लोग गाड़ी से उतर कर पैदल छांव में जा कर खड़े हो गये. इस दौरान साइकिल से जा रहे छोटे- छोटे बच्चों को भी गर्मी से काफी दिक्कतें हुई.

रोजाना दिन व रात में लगता है जाम :
बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से बर्मामाइंस गोलचक्कर, और ट्यूब कंपनी गेट के पास रोजाना दिन और रात में भयानक जाम traffic jam लगता है. रात के वक्त भारी वाहनों का जाम इतना लंबा होता है कि वाहनों की कतार आरडी टाटा गोलचक्कर तक लग जाती है. वहीं ट्यूब गेट के पास भी पार्किंग से निकलने वाले वाहनों के बेतरतीब ढंग से चलाने के कारण हर रोज traffic jam की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में रात को टाटानगर स्टेशन जाने वाले रेल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version