Loading election data...

JEE Main 2024 Result: पटवाटोली ने फिर रचा इतिहार, दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

JEE Main 2024 Result मानपुर में अब बिहार झारखंड से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने आ रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 11:19 PM

JEE Main 2024 Result बिहार के गया जिले के मानपुर का पटवाटोली सूती वस्त्र निर्माण केंद्र के साथ इंजीनियरों के ”निर्माण” के लिए भी जाना जाने लगा है. 1995 में पहली बार जितेंद्र कुमार ने जेइइ एडवांस में सफलता की रफ्तार पकड़ी जो अब तक निरंतर जारी है. आइआइटी जेइइ मेंस टू 2024 में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. इसमें सबसे बड़ी बात देखने को मिल रही है कि कुछ छात्र अब मानपुर में परीक्षा की तैयारी के लिए आने लगे हैं. यहां संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान वृक्ष बी द चेंज में पढ़ाई कर रहे 40 छात्र-छात्राओं ने 81 पर्सेंटाइल्स से अधिक अंक प्राप्त किया है.

इसमें डोभी के रहने वाले अंकुश कुमार (पिता संतोष अग्रवाल) ने 99.51 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. पटना के रहनेवाले अमित ने 99.5 पर्सेंटाइल प्राप्त किया. इस बात की जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक चंद्रकांत ने बताया कि मानपुर से कई इंजीनियर जो देश-विदेश में नौकरी कर रहे हैं वह अपना कीमती समय निकालकर ऑनलाइन क्लास भी लेते हैं. समय-समय पर निर्धन एवं गरीब परिवार से जुड़े छात्र-छात्राओं को कॉपी किताब के अन्य जरूरतमंद सामान भी मुहैया कराते हैं.

परिणाम आते ही खुशी का रहा माहौल

परिणाम आते ही मानपुर पटवाटोली में जश्न का माहौल है. अभिभावक से लेकर छात्र-छात्राएं अब एडवांस के रिजल्ट में बेहतर सफलता की कामना कर रहे हैं. इसमें अंकुश कुमार 99 .51, अमित 99.5, विशाल 99 .24, साक्षी (रांची निवासी) 99.04, अनोरा (दिल्ली) 98.83, रक्षित 98.19, अंबर 97.01, मनीष कुमार 96.98, दीपक कुमार 95.49, छोटेलाल 95.16, सूरज कुमार 94.81, आरती (थर्ड) 94.23, बबलू कुमार 94.05, प्रिंस 94, रुद्र 93.91, सागर कुमार 93.83, नेहा (फर्स्ट) 93.11, केतन कुमार 92.53, अविनाश कुमार 92.09, निरुपम 90.73, आर्यन शर्मा 88.72, आदित्य 88.39, अस्मिता कुमारी 88.29, अविनाश पांडे 88.22, मोहित (सेकंड) 87.69, शालू कुमारी 87.51, पुरुषोत्तम 87.26, रोहिणी कुमारी 87.89, सानिया कुमारी 85.13, राखी कुमारी 84.61, शिवम (फर्स्ट) 83.95, निशा कुमारी 83.34, प्रियांशु कुमार 82.83, समृद्ध 82.65, अंजली कुमारी (सेकंड ) 82.48, पूनम कुमारी 82.4, अमीषा कुमारी 81.74, अनन्या कुमारी 81.74, राखी (फर्स्ट) 80.91 व पीयूष ने 80.79 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है.

मानपुर पटवा टोली के जितेंद्र कुमार ने 1995 में प्रथम प्रयास में ही आइआइटी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, उनके पिता ठाकुर प्रसाद सूती वस्त्र कपड़े की कारखाना चलाते थे. 1995 से मानपुर पटवा टोली में आइआइटी में सफलता पाने की होड़ लग गयी. सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद पटवा ने बताया कि मानपुर में अब बिहार झारखंड से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने आ रहे हैं. उन्हें कम पैसे खर्च के बाद स्थानीय लोगों का माहौल भी मिल रहा है.इस सफलता पर रंजीत कुमार , योगेश्वर पटवा कुलदीप कुमार,सुनील कुमार ,राजीव रंजन,दिनेश कुमार ने सफल छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें..

Business News पटवा टोली में प्रतिमाह डेढ़ लाख पीस पितांबरी का हो रहा कारोबार

Next Article

Exit mobile version