लाइव अपडेट
लोहरदगा में गन्ने के खेत में गला रेतकर महिला की हत्या
लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी भेसलेटा टांड़ स्थित गन्ने के खेत में घास निराई के दौरान एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी भेसलेटा टांड़ स्थित खेत में कुंदगड़ी गांव निवासी स्व. बिमल मांझी की 50 वर्षीया पत्नी कलावती देवी की गांव के ही तीन अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी.
गिरिडीह में उधार के पैसे वापस देने के लिए घर बुलाकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी गांव में उधार के पैसे वापस करने के लिए घर बुलाकर तलवार से हत्या कर दी गयी है. मृतक सामू साव द्वारपहरी का ही रहनेवाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बोकारो में बियाडा की इस्पात कंपनी में लगी आग, दो घंटे बाद पाया गया काबू
बोकारो: रविवार की सुबह पांच बजे बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) के फेज थ्री में संचालित इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लग गयी. आग तेजी से फैलने लगी. जब तक कोई समझ पाता आग की चपेट में फैक्ट्री आ चुकी थी. अगलगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है. आनन-फानन में अग्निशमन दस्ते को फोन किया गया. दमकल के दो बड़े वाहन अगलगी वाले स्थल पर पहुंचे. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बोकारो में बियाडा की इस्पात कंपनी में लगी आग, दो घंटे बाद पाया गया काबू
बोकारो: रविवार की सुबह पांच बजे बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) के फेज थ्री में संचालित इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लग गयी. आग तेजी से फैलने लगी. जब तक कोई समझ पाता आग की चपेट में फैक्ट्री आ चुकी थी. अगलगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है. आनन-फानन में अग्निशमन दस्ते को फोन किया गया. दमकल के दो बड़े वाहन अगलगी वाले स्थल पर पहुंचे. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
गिरिडीह में वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिलाएं समेत पांच गिरफ्तार
देवरी (गिरिडीह) : झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह में वारंटी को पकड़ने गयी देवरी थाना की पुलिस के साथ गाली-गलौज कर जानलेवा हमला करने के आरोप में सहायक अध्यापक त्रिभुवन राणा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बाइक हादसे में चतरा के युवक की मौत
चतरा के इटखोरी में झखरा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में बलिया गांव निवासी लक्ष्मण सिंह(50) की मौत हो गई है. घटना शनिवार रात 8 बजे की है. रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार वह अपनी बाइक से दुकान की ओर आ रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उसकी टक्कर मार हो गयी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है.
कोडरमा घाटी में दाल लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त नौवांमाइल घाटी के समीप रविवार सुबह करीब 9 बजे दाल लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी घायल हो गया, बताया जाता है कि दोनों सहोदर भाई हैं.
झामुमो का समाहरणाल के समक्ष धरना आज
देवघर : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देश पर केंद्र सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ 14 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष एक दिवस धरना का आयोजन होगा. 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस धरने में जिले के वरीय नेता और तकरीबन एक सौ कार्यकर्ता मौजूद बैठेंगे. उक्त धरने को लेकर प्रशासन की अनुमति मिल गयी है. उक्त जानकारी झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने दी.