Jharkhand Breaking News LIVE: साहिबगंज के राजमहल में थोक किराना दुकान में लगी भीषण आग
Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दिन भर की जरूरी खबरें हम आपको यहां देंगे. बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दिन भर की जरूरी खबरें हम आपको यहां देंगे. बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
साहिबगंज के थोक किराना दुकान में भीषण आगजनी
राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित व्यवसायी अमर चिरानियां के थोक किराना दुकान में अचानक भीषण आग जानी होने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचे और अग्निशमन वाहन को बुलाया और आग पर काबू पाया गया. समाचार लिखे जाने तक क्षतिपूर्ति की लागत का आकलन नहीं किया जा सका है. लेकिन लाखों में क्षति होने की बात कही जा रही है.
राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन, हजारीबाग की नुपूर माला अव्वल
रांची: नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन 24 और 25 फरवरी को मोरहाबादी स्थित कार्यालय में हुआ. वर्चुअल मोड मेें हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही. इसमें प्रथम स्थान हजारीबाग की नुपूर माला को, द्वितीय स्थान पर रांची के आकाश कुमार तथा तृतीय स्थान रांची की ही आयशा फातिमा रहीं. तीनों प्रतिभागी, राष्ट्रीय स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इससे पूर्व नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और संसद में अपनी बातों को सहजता के साथ रखने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता में रांची विश्वविद्यालय मास कम्युनिकेशन विभाग के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा, संत जेवियर्स कॉलेज हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष कमल बोस, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की डॉ अनिता कुमारी, एमिटी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम लीडर डॉ विरेश कुमार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अध्यक्ष रंधीर कुमार निर्णायक की भूमिका में थे.
सीएम चंपाई सोरेन के समक्ष युवाओं व महिलाओं ने झामुमो का दामन थामा
रांची: कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झामुमो के मिलन समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलों के लगभग 3 हजार युवा और महिलाओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष झामुमो रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में झामुमो का दामन थामा.
सीएम चंपाई सोरेन ने साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के अबुआ आवास के लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र
साहिबगंज: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साहिबगंज के भोगनाडीह में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के लाभुकों को आवास का स्वीकृति पत्र और उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि का हस्तांतरण किया.
सीएम चंपाई सोरेन ने साहिबगंज में शहीदों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
साहिबगंज: सीएम चंपाई सोरेन ने साहिबगंज में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमर वीर शहीदों के वंशजों से मुलाकात की.
रांची में आज कुड़मी समाज की हुंकार महारैली, भारी संख्या में जुटे लोग
टोटेमिक कुड़मी-कुरमी को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आज, 25 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में हुंकार महारैली का आयोजन किया गया है. इस महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार से एसटी का दर्जा देने की मांग की जा रही है. इस महारैली में शामिल होने के लिए झारखंड के सभी जिलों से भारी संख्या में लोग मोरहाबादी पहुंचे हैं. दूसरे जिलों से बसों और ऑटो से लोग यहां पहुंचे है.
ईचागढ़ में हाथी के हमले से एक घायल, एमजीएम में चल रहा इलाज
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना अंतर्गत डुमरा गांव में जंगली हाथी के हमले से 66 वर्षीय सुकराम सिंह मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. उनका दायां पैर टूट गया. घटना रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें मिलनचौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भोर साढ़े तीन बजे वह शौच के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान जंगली हाथी ने उन्हें पटक दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी की संख्या दो है, जो चांडिल तमाड़ रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र कुटाम पहाड़ में डेरा जमाए हुए है. वनरक्षी कैलाश चंद्र महतो ने बताया कि इलाज के लिए तत्काल 15 हजार रुपये दिये गए हैं. जरूरत के हिसाब से इलाज का और खर्च दिया जाएगा.
दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भोगनाडीह में देंगे अबुआ आवास की सौगात
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को चार्टेड प्लेन से मंत्री सत्यानंद भोक्ता और अपने सचिव विनय कुमार चौबे के साथ दुमका पहुंचे. दुमका एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से वे साहिबगंज जिले में अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह के लिए हुए रवाना, वहां अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे.
लातेहार में बेडरूम में घुसकर युवक पर फायरिंग, मौत
लातेहार जिला के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंटी हेसला गांव में अपराधियों ने एक युवक को उसके बेडरूम में घुसकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. मृतक की पहचान ओमप्रकाश कुमार (38 वर्ष), पिता प्रभु साव के रूप में की गई है.
धनबाद में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, बिहार के नवादा से आया था मिलने
धनबाद में बिहार के नवादा से मिलने आए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया. घटना के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली थी. इसी दौरान प्रेमी ने पीछे से गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. प्रेमिका, झरिया की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है.
खूंटी में जंगली हाथी का उत्पात, घर को किया ध्वस्त, मलबा में दबा पूरा परिवार
खूंटी के रनिया के बरजो बीच टोली में बीती रात जंगली हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया, जिससे घर में सो रहे दंपति और पांच साल की बच्ची मलबा में दब गए. दोनों घायल हो गए.
सीएम आज भोगनाडीह में योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
रांची/बरहेट. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोगनाडीह में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का यह विधानसभा क्षेत्र है. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन का साहिबगंज का यह पहला दौरा है. कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उपायुक्त हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव सहित जिले के आला अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया. वहीं, कार्यक्रम में साहिबगंज के अलावा गोड्डा व पाकुड़ जिले से भी अबुआ आवास के लाभुक पहुंचेंगे, जहां योजनाओं का स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत भी की जायेगी.
पीएम आज रिम्स में सीसीयू का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रिम्स में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इस दौरान रिम्स सभागार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, निदेशक डॉ राजकुमार, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ आदि मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि सीसीयू का निर्माण केंद्र सरकार के फंड से किया जा रहा है. निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है.
गोमिया में जंगली हाथी ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला
गोमिया के कोदवाटांड गांव में जंगली हाथी ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. वहीं चैलियाटांड़ गांव में एक महिला को पटककर कर घायल कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.