झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम से रांची के ईडी दफ्तर में पूछताछ
रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को होटवार जेल से पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया गया है. उनकी 6 दिन की ईडी हिरासत आज से शुरू हुई है.
Table of Contents
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की ईडी रिमांड शुरू हो गई है. शुक्रवार (17 मई) को उन्हें होटवार जेल से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया. यहां उनसे अब 6 दिन तक पूछताछ की जाएगी. आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार (16 मई) को 6 दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने जारी किया था नोटिस
लगातार दो दिन तक चली पूछताछ के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के घर 32 करोड़ रुपए से अधिक मिलने के बाद आलमगीर आलम को 12 मई को नोटिस दिया गया और कहा गया कि वह पूछताछ के लिए 14 मई को ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचें.
9 घंटे की पूछताछ के बाद आलम को ईडी ने दोबारा बुलाया
आलमगीर आलम तय समय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे. उनसे संजीव लाल और जहांगीर आलम के ठिकानों से मिलने पैसों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. जहांगीर के पास इतने पैसे हैं, इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं थी. विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के बदले में पैसे के लेन-देन का भी पता चला था, जिसके बारे में मंत्री ने कहा कि उनके पीएस ने वह चिट्ठी दी होगी. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. 9 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को अगले दिन यानी 15 मई को फिर बुलाया गया.
15 मई को 6 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम गिरफ्तार
दूसरे दिन आलमगीर आलम हालांकि थोड़ी देर से पहुंचे. करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अगले दिन यानी 16 मई को आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. आलमगीर आलम और ईडी दोनों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद झारखंड सरकार के मंत्री की रिमांड ईंडी को सौंप दी. ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिन तक पूछताछ करने की अनुमति दी. इसके बाद आलमगीर आलम को होटवार सेंट्रल जेल भेज दिया गया. शुक्रवार से उनकी हिरासत शुरू हो रही है और इसलिए उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर, अदालत ने सुनाया फैसला
कौन हैं आलमगीर आलम, जिनके पास है 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति