गिरिडीह में बड़ी नक्सली घटना टली, सुरक्षा बलों ने बरामद किया कोडेक्स वायर
नक्सलियों ने गिरिडीह के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के बीच स्थित केरूकोचा गावं में कोडेक्स वायर को जमीन में छिपा रखा था. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
मृणाल कुमार, गिरिडीह: चुनावी मौसम आते ही झारखंड में नक्सली सक्रिय हो जाते हैं. वे मतदान को असफल बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इसी को लेकर गिरिडीह के गांडेय में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ताकी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इस कड़ी में शनिवार सुबह गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में कोडेक्स वायर को बरामद किया गया.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गिरिडीह के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के बीच स्थित केरूकोचा गावं में कोडेक्स वायर को जमीन में छिपा रखा था. पुलिस की मानें तो नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इस विस्फोटक को रखा था. लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इधर कोडेक्स वायर के बरामद होते ही पुलिस के जवान अलर्ट हो गये हैं.
Also Read: गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से जुड़वां भाइयों की मौत, शादी समारोह में गए थे ननिहाल
लातेहार में भी हुई थी नक्सलियों की साजिश नाकाम
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी लातेहार में नक्सलियों की साजिश नाकाम हुई थी. सुरक्षा बलों ने लातेहार के एक जंगल से 8 8 सिरीज कंटेनर बम बरामद किया था. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके बरामद बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव के मद्दनजर सुरक्षा बलों के जवान बेहद सक्रिय हैं. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं आए दिन नक्सली किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं.