Loading election data...

Jharkhand News: साहिबगंज में रील बनाने के लिए पहाड़ से छलांग लगाने वाले तौसीफ की मौत, 6 घंटे बाद मिला शव

Jharkhand News: साहिबगंज जिले में एक युवक की उस वक्त मौत हो गई, जब उसने रील बनाने के लिए 40 फीट ऊंचे पहाड़ से छलांग लगा दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Mithilesh Jha | May 22, 2024 10:44 AM

Jharkhand News: झारखंड में रील बनाने की चाहत में पहाड़ से एक बंद पड़े खदान के गड्ढे मे भरे पानी में छलांग लगाने वाले एक युवक की मौत हो गई. मामला साहिबगंज जिले का है. बताया जा रहा है कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करम पहाड़ स्थित बंद खदान में 18 वर्षीय युवक मोहम्मद तौसीफ सोमवार की शाम को तालाब में डूब गया. उसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से तकरीबन छह घंटे के बाद रात को बाहर निकाला गया.

Jharkhand News: साहिबगंज सदर अस्पताल में मची चीख-पुकार

लोगों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, युवक का शव पानी से मिलने की खबर जैसे ही मोहल्लेवालों को मिली उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. चीख-पुकार सदर अस्पताल परिसर में गूंजने लगी. मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने युवक के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जिरवाबाड़ी पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.

शव मिलने से मजहर टोला में पसरा सन्नाटा, छाया मातम

साहिबगंज जिले में खदान में बने गहरे तालाब में युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही मजहर टोला में सन्नाटा पसर गया. वहीं, मृतक की मां का रो-रोकर बार बार बेहोश होती. फिर अपने बेटे की पुकारती, बेटे का नाम लेकर पूछता कि मेरे अरमानों का क्या होगा. पिता रोते-रोते बोल रहे थे कि मेरे कंधे का सहारा चला गया. बूढ़ी दादी रोकर पूछ रही थी- क्यों नहाने गया था बेटा. परिजनों को रोते-बिलखते देख मुहल्लेवासी की भी आंखें नम हो गयीं.

करीब छह घंटे के बाद पानी से निकाला गया युवक का शव

युवक के डूबने की खबर पाते ही लोग उस खदान में इकट्ठा होने लग गए थे. पुलिस ने युवक को खोजने के लिए गोताखोरों का बुलाने का प्रयास तो किया लेकिन गोताखोर नहीं मिल पाए थे. मोहल्ले में रहने वाले कुछ गोताखोर की मदद ली गयी. बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद रात 12 बजे शव निकाला गया.शव को निकलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. चिकित्सक डॉ विवेकानंद मंडल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया.

पहाड़ से छलांग लगाते युवक का वीडियो वायरल

नहाने के लिए युवक पहले भी करम पहाड़ स्थित उस बंद खदान के बने विशाल खड्डेवाला तालाब में जाया करता था. इस बात की खबर कभी परिजनों को नहीं लगी थी. सोमवार को युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया. दोस्तों ने कई वीडियो बनाए, क्योंकि युवक वीडियो शूटिंग करके रील बनाया करता था. दुर्घटना वाले दिन भी युवक ने नहाने के दौरान एक-दो वीडियो शूट किया. काफी ऊंचाई पर चढ़ने लगा.

दोस्तों के मना करने पर भी नहीं माना तौसीफ, लगा दी छलांग

वायरल वीडियो में साफ आवाज सुनाई दे रहा है कि दोस्तों ने मना किया कि मत जाओ. वह काफी ऊंची जगह है. तुम छलांग मत लगाओ. दोस्तों की बात मानने से उसने इंकार कर दिया, जबकि उसका एक दोस्त इस जगह पर वीडियो भी बना रहा था. 40 फीट ऊपर पहाड़ पर खड़े होकर उसने खाईनुमा तालाब में छलांग लगा दी. एसपी कुमार गौरव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि रील व वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसी किसी जगह पर न जाएं, जहां जान का खतरा हो.

इसे भी पढ़ें

गोड्डा : पोखर में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, 2 महीने में दर्जनभर से अधिक लोगों की डूबने से मौत

तालाब में डूबकर 22 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत

Next Article

Exit mobile version