13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand politics : विधायक सरयू राय की पार्टी भाजमो झारखंड में बनायेगा तीसरा मोर्चा, नेताओं-कार्यकर्ताओं में भरा जोश

jharkhand election

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजमो को थर्ड फ्रंट ( तीसरे मोर्चा) के रूप में खड़ा किया जायेगा. 19 जून को रांची में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजमो की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी. इसमें राज्य के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. श्री राय सोमवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) जमशेदपुर महानगर की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी विधानसभा के प्रत्येक मंडलों में बूथ प्रभारियों एवं भवन प्रभारियों से चर्चा की गयी. सभी भवन प्रभारियों को अपने भवन के अंतर्गत आने वाले बूथों की संरचना को मजबूत करने, प्रत्येक बूथ भ्रमण कर स्थानीय कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया. एक बूथ में 10 व 10 से अधिक सक्रिय और सजग कार्यकर्ताओं की टोली बनाने का निर्देश दिया गया. श्री राय ने कहा कि चुनाव के लिए सबसे प्रमुख भवन है. पूर्वी विधानसभा अंतर्गत 120 भवन हैं. सभी पदाधिकारी मंडलवार भवनों में ध्यान दें. कई भवनों में एक ही बूथ हैं, कहीं 2-3 एवं 4 बूथ है. जिला पदाधिकारी भवन पर ध्यान दें और भवन प्रभारी अपने बूथ को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें. संगठन के सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों को बूथों में प्रवास कर कार्यकताओं से संवाद करने का निर्देश दिया गया. जुलाई व अगस्त तक 1,000 लोगों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. बैठक में कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, मंजू सिंह, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, वंदना नामता, आकाश शाह, सुधीर सिंह, काशीनाथ प्रधान, काकोली मुखर्जी, विजय नारायण सिंह, बिनोद राय, बिनोद यादव, जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें