Weather Forecast: धनबाद में सबसे अधिक हुई वर्षा, छह व सात मार्च को भी झारखंड में बारिश के आसार

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में छह व सात मार्च को बारिश हो सकती है. धनबाद जिले में रविवार की रात को बारिश हुई. इससे शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2024 11:00 PM

Weather Forecast: धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में रविवार की रात हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. तेज हवा और गर्जन के साथ देर रात तक बारिश हुई. इस दौरान 37.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जो राज्य में सबसे अधिक रही. धनबाद जिले में सबसे अधिक बारिश मैथन में 39 एमएम दर्ज की गयी है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई है. पांच मार्च से बादल छटेंगे. हालांकि छह व सात मार्च को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

दोपहर में भी हुई बारिश
रविवार की देर रात बारिश होने के बाद धनबाद में सोमवार की दोपहर में भी तेज बारिश हुई है. इस दौरान 5.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. वहीं हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही है. करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद हल्की धूप भी खिली. लेकिन कुछ ही देर में फिर से आसमान में बादल छा गये.

Jharkhand Weather Forecast: तीन से पांच मार्च तक झारखंड में गरज के साथ बारिश, छह मार्च से मौसम साफ

जल जमाव से हुई परेशानी
धनबाद जिले में बारिश थमने के बाद जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान रहे है. मनईटांड़ माड़ी गोदाम के पास नालियां जाम रहने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. हर मुहल्ले में जलजमाव का नजारा दिखा.

Jharkhand Weather Forecast: आंधी-तूफान के साथ बारिश व वज्रपात, दो की मौत, दो घायल, कब तक होगी बारिश?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश
मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई है. पांच मार्च से बादल छटेंगे. हालांकि छह व सात मार्च को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather Forecast : रांची में आज होगी बारिश, इस दिन तक मौसम में होगा सुधा

Next Article

Exit mobile version