आज से बदलेगा झारखंड में मौसम का मिजाज, 20 मार्च तक इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, 16 मार्च से मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दिन हल्की बारिश हो सकती है. 16 और 17 मार्च को गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज शनिवार से बदलेगा. इसका असर 20 मार्च तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में दिखेगा. अभी बंगाल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इस कारण झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होगी. बारिश होने से अधिकतम तापमान गिर सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, 16 मार्च से मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दिन हल्की बारिश हो सकती है. 16 और 17 मार्च को गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 18 से 20 मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. 18 मार्च को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य हिस्सों यानी कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला में बारिश की संभावना है. में बारिश हो सकती है. 19 को कुछ-कुछ स्थानों पर तथा 20 मार्च को संताल और कोल्हान में बारिश हो सकती है.
चार डिग्री तक गिर सकता है अधिकतम तापमान
अभी राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि तक पहुंच गया है. यह बारिश और बादल के कारण चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि रांची का अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री के बीच रह सकता है. अभी राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि के आसपास है.
जमशेदपुर का पारा 35.5 डिग्री पहुंचा
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डाल्टनगंज का 34, बोकारो का 33.9, चाईबासा का 35.7, देवघर का 35.0, गिरिडीह में 33.8, गढ़वा में 33.3, लोहरदगा में 32.8 और गोड्डा में 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.