Jharkhand Weather Forecast: आंधी-तूफान के साथ बारिश व वज्रपात, दो की मौत, दो घायल, कब तक होगी बारिश?

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के पलामू व गढ़वा में आंधी के साथ बारिश हुई. वज्रपात से में दो लोगों की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गए हैं. राज्य में चार मार्च तक बारिश की संभावना है.

By Guru Swarup Mishra | February 28, 2024 8:05 AM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में चार मार्च तक बारिश के आसार हैं. पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से पलामू के हैदरनगर में एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची घायल हो गयी. गढ़वा के रमना प्रखंड में स्कूल से घर लौट रहे छात्र की मौत हो गयी है. वह आंधी-तूफान की चपेट में आ गया था. उपप्रमुख खदीजा बीबी भी घायल हो गयी हैं. उनका इलाज चल रहा है.

गरज के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
झारखंड में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और पलामू व गढ़वा समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई. आंधी व वज्रपात से दो लोगों की जान चली गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. झारखंड की राजधानी रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की आशंका है. कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

पलामू में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, एक बच्ची घायल
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र की मोकहर पंचायत के सिंघना गांव में वज्रपात से सुनेश्वर रजवार की 14 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची पिंकी कुमारी घायल हो गयी.

Weather Forecast: दिल्ली-झारखंड में बदलेगा मौसम, मार्च महीने में होगी भारी बारिश, इन राज्यों में भी दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

गढ़वा में एक बच्चे की मौत
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में बेमौसम बरसात व आंधी-तूफान में बहियार कला गांव के सैयद अंसारी के 12वर्षीय पुत्र हुसैन राजा की मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर में आए तूफान में पोल टूट कर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. जनकारी के अनुसार हुसैन राजा अपने विद्यालय से पढ़ कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में पेड़ टूट कर तार पर गिरा, जिससे बिजली का पोल टूट कर घर जा रहे हुसैन राजा पर जा गिरा. इससे सिर फटने से घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. उपप्रमुख खदीजा बीबी भी अचानक आयी आंधी में छत की एस्बेस्टस गिरने से घायल हो गयी. उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

पेड़ के नीचे नहीं ठहरें
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकलने पर सुरक्षित जगह पर ही रुकें. कभी भी पेड़ के नीच नहीं ठहरें. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम खराब रहने पर किसान खेतों में नहीं जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Exit mobile version