Table of Contents
Jharkhand Weather Alert: झारखंड का उच्चतम तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में कुछ जगहों पर प्रचंड गर्मी महसूस की गई. कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की बारिश भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात का अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जारी किया है.
झारखंड में लोगों ने महसूस की प्रचंड गर्मी : मौसम वैज्ञानिक
रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.in) को बताया कि झारखंड में प्रचंड गर्मी महसूस की जा रही है. खासकर झारखंड के दक्षिणी हिस्से में कुछ जगहों पर उष्ण लहर (Heat Wave) का भी लोगों को सामना करना पड़ा. अगले 5 दिन के झारखंड के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.
40 से 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक सतीश मंडल ने यह भी बताया कि रविवार (7 अप्रैल) को 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश एवं वज्रपात की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.
9 अप्रैल को कई जगहों पर गरज के साथ पड़ेंगे छींटे : IMD
इसी तरह 9 अप्रैल को झारखंड के उत्तरी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. तेज हवाओं के झोंके के बीच वज्रपात होने की भी संभावना है. अगर बात 10 अप्रैल को झारखंड के मौसम की करें, तो प्रदेश के उत्तरी तथा मध्य भागों में कुछ जगहों पर बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी और बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. 11 अप्रैल को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. 8 अप्रैल से 11 अप्रैल को हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है.
रांची समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों का बदलेगा मौसम
रविवार (7 अप्रैल) को राजधानी रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां में तेज हवाएं चलेंगी. इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले दो दिन के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेट तक की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद 3 दिन तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि 12 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
Also Read : Jharkhand Weather: कल से मिल सकती है गर्मी से राहत, झारखंड के इन जिलों में बारिश के आसार