Jharkhand Weather : आज से बढ़ेगा तापमान, फिर सतायेगी गरमी, जानें संताल परगना में कब होगी बारिश

Jharkhand Weather : झारखंड में एक बार फिर गर्मी सताएगी. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. कहा गया है कि 14 मई से तापमान में वृद्धि होगी.

By Mithilesh Jha | May 14, 2024 7:22 AM
an image

Jharkhand Weather : राजधानी रांची समेत झारखंड के लगभग सभी जिलों में मंगलवार (14 मई) से तापमान नें वृद्धि होगी. फिर से गरमी सताने लगेगी. अगले सप्ताह 19 मई से फिर एक बार मौसम में बदलाव का अनुमान है.

Jharkhand Weather : 19 मई से संताल परगना में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. कहा है कि अगले सप्ताह 19 मई से संताल परगना वाले इलाके में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इससे कुछ दिनों तक गरमी से राहत मिल सकती है, लेकिन इससे पहले अभी एक सप्ताह लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना होगा.

रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री हो जाने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 14 मई से मौसम शुष्क हो जायेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेसि तक बढ़ेगा. फिलहाल, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास है. इस सप्ताह इसके 40 डिग्री सेसि हो जाने का अनुमान है.

सिमडेगा के बानो में चली तेज हवाएं, पूर्वी झारखंड में दिख रहा साइक्लोन

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सिमडेगा के बानो में 60 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. अभी पूर्वी झारखंड में एक साइक्लोन दिख रहा है. इससे 14 मई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

साइक्लोन के असर से संताल में चल सकतीं हैं तेज हवाएं

इसका सबसे अधिक असर संताल परगना में रहेगा. वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहां हल्की बारिश भी हो सकती है. 15 को आंशिक बादल रहेगा. इसके बाद तापमान बढ़ेगा. 18 मई तक तापमान शुष्क रहेगा. आनेवाले दिनों में अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

Also Read : Jharkhand Weather: लोकसभा चुनाव के बीच खूंटी समेत इन जिलों में बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Exit mobile version