बैंक से हो गयी 4 कंप्यूटर की चोरी
जमशेदपुर: जमशेदपुर से लगे सरायकेला..खर्सवां जिले में बैंक ऑफ इंडिया की इचागढ शाखा में चोर सेंध लगाकर चार कंप्यूटर ले भागे.इचागढ पुलिस थाना के प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि यह घटना बीती रात हुई.हालांकि, बैंक में नकदी को चोरों ने हाथ नहीं लगाया क्योंकि वे तिजोरी खोलने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि चोर […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर से लगे सरायकेला..खर्सवां जिले में बैंक ऑफ इंडिया की इचागढ शाखा में चोर सेंध लगाकर चार कंप्यूटर ले भागे.इचागढ पुलिस थाना के प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि यह घटना बीती रात हुई.हालांकि, बैंक में नकदी को चोरों ने हाथ नहीं लगाया क्योंकि वे तिजोरी खोलने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि चोर सिर्फ कंप्यूटर मॉनीटर लेकर भागने में कामयाब हुए.मामले की जांच शुरु कर दी गई है.