महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना कर वायरल किया, विरोध

बगोदर. एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के विरोध में बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को भाकपा माले के नेतृत्व में थाना घेरा. ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. थाना में ग्रामीणों ने आरोपी का नाम हरिहर सोनार बताया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 6:53 AM

बगोदर. एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के विरोध में बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को भाकपा माले के नेतृत्व में थाना घेरा. ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.

थाना में ग्रामीणों ने आरोपी का नाम हरिहर सोनार बताया है. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने मुखिया महेश महतो के नेतृत्व में रविवार को आरोपी को पंचायत में हाजिर होने का दबाव बनाया. जब वह हाजिर नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने उसके घर में ताला जड़ दिया. उस समय हरिहर घर में नहीं था. इसकी खबर पाकर हरिहर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और ताला खुलवाया.

हरिहर ने ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया. इस पर आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को थाना पहुंच गये और घेराव किया. आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई : मामले में बगोदर थाना के एसआई दिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने थाना में अब-तक आवेदन नहीं दिया है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version