हत्या के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
गम्हरिया : शोभापुर व नागाडीह गांव में बच्चा चोर के नाम पर ग्रामीणों द्वारा किये गये सात निर्दोष लोगों की हत्या समेत विभिन्न मुदृदों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसका नेतृत्व आदित्यपुर नगर […]
गम्हरिया : शोभापुर व नागाडीह गांव में बच्चा चोर के नाम पर ग्रामीणों द्वारा किये गये सात निर्दोष लोगों की हत्या समेत विभिन्न मुदृदों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसका नेतृत्व आदित्यपुर नगर अध्यक्ष ने किया. मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी व राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार राजनीतिक लाभ के लिए दो समुदाय के लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र मिश्रा, राकेश तिवारी, अशोक चैधरी, लालबाबू सरदार, राणा सिंह, विनोद सिंह, होनी सिंह मुंडा, फूलकांत झाा, कृष्णा कैवर्त, नीतू शर्मा, मीरा साहु समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.