लवकुश और उसके भाई पर लगा सीसीए सहयोगी को जिला बदर करने का आदेश

रांची. एसएसपी ने लवकुश शर्मा, उसके भाई विपिन शर्मा और रिश्तेदार सोनू शर्मा पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने संबंधी आदेश नौ जून की रात जारी किया है. जिन मामलों में तीनों को पूर्व में जमानत मिल चुकी है, उन मामलों में जमानत रद्द कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश भी एसएसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 6:57 AM

रांची. एसएसपी ने लवकुश शर्मा, उसके भाई विपिन शर्मा और रिश्तेदार सोनू शर्मा पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने संबंधी आदेश नौ जून की रात जारी किया है. जिन मामलों में तीनों को पूर्व में जमानत मिल चुकी है, उन मामलों में जमानत रद्द कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश भी एसएसपी ने दिया है. इसके अलावा सहयोगी अपराधी विक्की, दीपक, कोकर का अरविंद पांडेय, सुनील यादव, लक्ष्मण पांडेय और मुन्ना के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली है कि कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा जेल में बंद है. उसके साथ उसका भाई विपिन शर्मा और रिश्तेदार सोनू शर्मा भी होटवार जेल में बंद है. लवकुश शर्मा जेल में रह कर रांची शहर में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके लिए वह अपने भाई विपिन शर्मा और रिश्तेदार सोनू शर्मा के जेल से बाहर निकलने का इंतजार कर रहा है.

लवकुश शर्मा अपने साजिश को सफल बनाने के लिए साथी विक्की, दीपक, अरविंद पांडेय, सुनील यादव, लक्ष्मण पांडेय एवं मुन्ना से लगातार संपर्क में है. अभी तक लवकुश शर्मा, विपिन शर्मा और सोनू शर्मा को जितने भी केस में जमानत मिली है, उनमें अधिकांश जमानतदारों के फर्जी होने की सूचना है. विपिन शर्मा को 22 मई, 2017 को मिले बेल में बांड भरने के लिए उसके पिता फरजी जमानतदार की खोज कर रहे हैं.

हालांकि अब तक फर्जी जमानतदार नहीं मिलने के कारण बेल बांड नहीं भरा गया है. इसलिए अब यह आवश्यक है कि लवकुश शर्मा, विपिन शर्मा और सोनू शर्मा के विरुद्ध जितने भी मामले दर्ज हैं, उन मामलों की गहराई से जांच कर चिह्नित केस में न्यायालय में ट्रायल शुरू कराया जाये. जिन केस में उन लोगों को जमानत मिल चुकी है, उसका सत्यापन करा कर आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई करें. जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version