रांची: शनिवार को विधानसभा के समीप मैदान में बसपा सुप्रीमो सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की चुनावी सभा हुई. विशेष विमान से रांची पहुंचने के बाद मायावती ने लगभग यहां लगभग 15 मिनट तक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड आज भी पिछड़ा हुआ है.
राज्य को विशेष राज्य का पैकेज मिलना चाहिए. मायावती ने कहा कि संसद के पिछले सत्र में उन्होंने झारखंड समेत अन्य राज्यों को विशेष राज्य का दरजा दिलाने की मांग उठायी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ छल किया. उन्होंने कहा कि राज्य गठन होने के बाद से भाजपा, कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दलों ने मिल कर सिर्फ सत्ता के लिए सरकार का गठन किया, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला.
झारखंड के सांसद भी दिल्ली में अपनी आवाज बुलंद नहीं करा पाते हैं. यही वजह है कि राज्य का पिछड़ापन दूर नहीं हो पा रहा है. चुनावी घोषणा पत्र में लुभावने वादे कर यहां की पार्टियां लोगों को ठगती रही हैं. चुनाव में ऐसी पार्टियों से सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों ने कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों को दरकिनार कर चार बार बसपा की सरकार बनायी. यहां पार्टी ने सभी समाज के उत्थान के लिए काम किया है. मायावती ने परेशानी के बावजूद सभा में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने प्रदेश स्तर के नेताओं, प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. चुनावी सभा में प्रदेश अध्यक्ष एटी दास, लाख खाबरी, सेवा राम, सिद्ध गोपाल अहिरवार, लालमणि प्रसाद, रामचंद्र त्यागी समेत कई लोग उपस्थित थे.
नहीं दिया भाषण सिर्फ नारेबाजी
सभा में सिर्फ मायावती का ही भाषण हुआ. प्रदेश स्तर के नेताओं और प्रत्याशियों ने भाषण नहीं दिया. लोगों के मनोरंजन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजपुरी गीत गाया. बीच-बीच में कार्यकर्ताओं का मनोरंजन पार्टी पर तैयार किये गये गीतों से किया गया.
विशेष विमान से आयीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को दिन के 1.15 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचीं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे. मायावती वीआइपी गेट से निकलने के बाद सीधे सभा स्थल पहुंची. सभा समाप्त होने के बाद दोपहर तीन बजे विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गयीं.
भीड़ से ज्यादा पुलिस
मायावती की चुनावी सभा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्टेज की बैरिकेडिंग की गयी थी. बिना अनुमति के लोगों के डी एरिया के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. यहां पर मेटल डिटेक्टर गेट भी लगाये गये थे. सभा में भीड़ से ज्यादा पुलिसकर्मी ही नजर आ रहे थे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही महिला और पुलिस बल तैनात किये गये थे.
गुमराह किया
मायावती की चुनावी सभा में भीड़ नहीं जुटी. प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपनी इज्जत बचाने के लिए मायावती को गुमराह किया. उन्हें बताया गया कि रविवार को बंदी है. इसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों से लोग नहीं पहुंचे पाये हैं.कार्यकर्ता रास्ते में फंसे हुए हैं, जबकि पीएलएफआइ की ओर से शनिवार को दिन के एक बजे गणोश साहू की नहीं छोड़ने पर बंद बुलाने की धमकी दी गयी. नेताओं की ओर से दी गयी जानकारी पर मायावती ने अपने भाषण के दौरान इस बात का उल्लेख भी किया. उन्होंने मुश्किल से सभा में पहुंचने वाले नेताओं के प्रति आभार जताया.