कैनविज कंपनी में डकैती के आरोप में तीन हिरासत में

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कैनविज कंपनी में डकैती की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने शनिवार की देर रात से रविवार शाम तक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों युवक से पूछताछ करने के अलावा पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 7:13 AM
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कैनविज कंपनी में डकैती की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने शनिवार की देर रात से रविवार शाम तक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
तीनों युवक से पूछताछ करने के अलावा पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. खबर लिखे जाने तक अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी थी.
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी नेटवर्किंग सिस्टम के जरिये प्रोडक्ट बेचने का काम करती है. इसलिए कंपनी का कोई स्थायी स्टॉफ नहीं होता है.
एक युवक जो पूर्व में नेटवर्क सिस्टम से जुड़ा हुआ था, उसने ही अपने अन्य सहयोगियों के जरिये डकैती की योजना तैयार की.
पुलिस के अनुसार उसने घटना को अंजाम देने के लिए एक अन्य युवक का सहारा लिया. कथित युवक भी नेटवर्क सिस्टम के जरिये कंपनी से जुड़ा हुआ था. उसका परफॉरमेंस ठीक नहीं था. उस पर काम करने के लिए काफी दबाव था, लेकिन वह काम नहीं कर पा रहा था. वह पिछले दो माह से कोई काम नहीं कर रहा था, लेकिन वह घटना के दिन सुबह 11 बजे ऑफिस गया था.

Next Article

Exit mobile version