प्रशिक्षण न लेनेवाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज!
जमशेदपुर: जिले में अभी भी ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण नहीं लिया है. विभाग की ओर से जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या 265 बतायी गयी है. उन शिक्षकों की सेवा (नौकरी) संकट में पड़ सकती है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव के आदेशानुसार इन शिक्षकों की सेवा […]
जमशेदपुर: जिले में अभी भी ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण नहीं लिया है. विभाग की ओर से जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या 265 बतायी गयी है. उन शिक्षकों की सेवा (नौकरी) संकट में पड़ सकती है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव के आदेशानुसार इन शिक्षकों की सेवा समाप्त भी हो सकती है, चाहे वे पारा शिक्षक हों या स्थायी, या फिर किसी भी कोटि के.
638 में 373 ही ले रहे प्रशिक्षण. डायस के अनुसार 638 अप्रशिक्षित शिक्षकों में 373 ही डीपीइपी या एनआइओएस से प्रशिक्षण ले रहे हैं. शेष 265 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया है या नहीं, या फिर कहीं प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं है. दूसरी ओर सरकार व एनआइओएस बीच हुए अनुबंध के अनुसार यह प्रशिक्षण का अंतिम वर्ष है. अत: एनआइओएस द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण में अब किसी भी शिक्षक को शामिल नहीं किया जायेगा.
638 में से 265 शिक्षकों के बारे में कार्यालय को कोई जानकारी नहीं है. जिले के सभी बीइइओ को ऐसे शिक्षकों को चिह्न्ति कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही किन कारणों व किस परिस्थिति में इन शिक्षकों ने प्रशिक्षण नहीं लिया, इससे संबंधित जवाब तलब भी किया जा रहा है. विभागीय आदेश के अनुसार प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की सेवा संकट में पड़ सकता है. सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई हो सकती है, चाहे वे पारा शिक्षक हों या स्थायी.
इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक